Anil Ambani: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024-25 का केंद्रीय बजट (23 जुलाई को) पेश किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवीं बार बजट पेश किया है. न्यू टैक्स रिजीम में 3 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगेगा. ऐसे में बहुत सी चीजें सस्ती हुईं हैं जिससे काफी राहत मिली है. केंद्रीय बजट 2024 के बाद अनिल अंबानी को भी काफी राहत मिली है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी डिटेल.
केंद्रीय बजट 2024 के बाद से रिलायंस पावर के शेयरों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. NSE पर 23 जुलाई, 2024 को रिलायंस पावर का शेयर वैल्यू 26.94 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था. बजट 2024 के बाद रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (Reliance ADAG) का यह शेयर 26.94 रुपये से बढ़कर 34.54 रुपये प्रति शेयर हो गया है, जो लगातार आठ सेशन में लगभग 30% की बढ़ोतरी को दिखाता है.
कंपनी ने अपने 800 करोड़ रुपये के बकाये का भुगतान कर दिया है. जिससे वह वित्त वर्ष 2025 में अन्य निजी बिजली क्षेत्र की कंपनियों के साथ मुकाबला करने की स्थिति में आ गई है. बजट 2024 में power and infrastructure पर जोर दिया गया है. ऐसे में वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की बैलेंस शीट को फायदा मिलने की उम्मीद है जिससे इन्वेस्टर को रिलायंस पावर के शेयर में दिलचस्पी मिलेगी.
हालांकि, एक्सपर्ट का मानना है कि कर्ज मुक्त होने के बावजूद, कंपनी को अपनी ऑर्डर बुक को लेकर महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. 2 अगस्त तक रिलायंस पावर काम मार्केट capitalisation 13,886.67 करोड़ रुपये हो गया था जो 23 जुलाई को 10,813.68 करोड़ रुपये था.