menu-icon
India Daily
share--v1

फ्री में 5G चलाने वालों को लगा झटका, रिलायंस Jio ने महंगा कर दिया रिचार्ज, जानें कितना महंगा हुआ आपका प्लान

Reliance Jio: जियो ने अपने यूजर्स को तगड़ा झटका देते हुए रिचार्ज के दाम बढ़ा दिया है. अभी तक जो रिचार्ज 239 रुपये में हो रहा था वह महंगा होकर 299 रुपये हो गया है. जियो ने लगभग अपने सभी प्लान के दाम बढ़ा दिए हैं. 666 वाला पॉपुलर प्लान महंगा होकर 799 रुपये का हो गया है. प्लान 4जी पर काम करेगा लेकिन अगर आपका फोन 5जी है तो आपको अनलिमिटेड डाटा मिलेगा. नए प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे.

auth-image
India Daily Live
Jio 5g
Courtesy: Social Media

Reliance Jio: रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. जियो ने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी है. कीमतों में 15 फीसदी से लेकर 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. 4जी का रिचार्ज करके 5जी का मजा लेने वालों को तगड़ा झटका लगा है. क्योंकि 5जी का इस्तेमाल आप तभी कर पाएंगे जब आपके पास 2जीबी पर डे या उससे ऊपर का प्लान होंगा. यानी अगर आप 1.5 जीबी वाला रिचार्ज करते हैं तो और 5 जी चलाते हैं तो आपका 5जी नहीं चलेगा. आइए आसान भाषा में समझते हैं कि कौन सा प्लान कितना महंगा हुआ है. नए प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे. 

जियो का सबसे पॉपुलर 239 रुपये वाला प्लान महंगा होकर 299 रुपये का हो गया है. इस प्लान में यूजर को 1.5 जीबी डाटा मिलता है. अब इसके लिए यूजर को 50 रुपये अधिक चुकाने होंगे.

कौन सा प्लान कितना महंगा हुआ?

28 दिनों वाला प्लान कितना महंगा हुआ?

जियो का 155 रुपये वाला प्लान अब 189 रुपये का हो गया है. इसमें कुल 2 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल 29 दिनों के लिए मिलता है.

209 रुपये वाला प्लान महंगा होकर 249 रुपये का हो गया है. इसमें प्रतिदिन 1 जीबी डाटा मिलता है.

239 वाला प्लान महंगा होकर 299 रुपये का हो गया है. 28 दिनों के इस प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मिलता है.  

299 वाला प्लान महंगा होकर 349 रुपये का हो गया है. 28 दिनों के इस प्लान में 2 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता है.

349 वाला प्लान महंगा होकर 399 रुपये का हो गया है. 28 दिनों के इस प्लान में प्रतिदिन 2.5 जीबी डाटा मिलता है.

399 वाला प्लान महंगा होकर 449 रुपये का हो गया है. 28 दिनों के इस प्लान में प्रतिदिन 3 जीबी डाटा मिलता है.

56 दिनों वाला प्लान कितना महंगा हुआ?

479 वाला प्लान 579 रुपये का हो गया है. 56 दिनों के इस प्लान में रोजाना 2.5 जीबी डाटा मिलता है.

533 वाला प्लान महंगा होकर 629 का हो गया है. 56 दिनों के इस प्लान में रोजाना 2 जीबी डाटा मिलता है.

84 दिन वाले प्लान कितने महंगे हुए?

395 का प्लान महंगा होकर 479 का हो गया है. इसमें 84 दिनों के लिए कुल 6 जीबी डाटा मिलता है.

666 वाला पॉपुलर प्लान महंगा होकर 799 रुपये का हो गया है. 84 दिनों के इस प्लान में रोजाना 1.5 जीबी डाटा मिलता है.

719 वाला प्लान महंगा होकर 859 का हो गया है. 84 दिनों के इस प्लान में रोजाना 2 जीबी डाटा मिलता है.

999 वाला प्लान महंगा होकर 1199 का हो गया है. 84 दिनों के इस प्लान में रोजाना 3 जीबी डाटा मिलता है.