मुकेश अंबानी ने कर दिया बड़ा ऐलान, मालामाल होंगे रिलायंस के शेयर होल्डर; 1:1 में मिलेगा बोनस शेयर!
Reliance Share: रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज एनुअल जनरल मीटिंग हो रही है. इस मीटिंग में कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. सबसे बड़ा ऐलान ये हुआ कि 5 सितंबर को होने वाली बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में कपनी अपने शेयर होल्डर्स को 1:1 में बोनस शेयर देने पर फैसला करेगी.
Reliance Share: रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक यानी एनुअल जनरल मीटिंग में बड़ा फैसला लिया गया है. इस फैसले ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लगभग 35 लाख शेयरहोल्डर्स को मालामाल कर दिया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 29 अगस्त को कहा कि वह 5 सितंबर को होने वाली बोर्ड मीटिंग में अपने शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगी और इसकी सिफारिश करेगी.
मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज के लिहाज से भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी ने समूह की 47वीं वार्षिक आम बैठक से कुछ मिनट पहले शेयरधारकों को इस फैसले के बारे में सूचित किया.
5 सितंबर को बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर पर लिया जाएगा फैसला
शेयरधारकों को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कंपनी के अच्छे प्रदर्शन और बिजनेस के एक्सपेंशन के बीच शेयरधारकों को तोहफा देने की बात कही है. अगर 5 सितंबर को बोर्ड मीटिंग में इसे मंजूरी मिल जाती है तो यह पांचवीं बार होगा जब इंडेक्स हैवीवेट ने शेयरधारकों को बोनस शेयर से मालामाल करने की घोषणा की है. इस ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. इस खबर को लिखे जाने तक आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 3,043 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.
भारत का पहला कार्बन प्लांट बना रही रिलायंस
रिलायंस इंडस्ट्री की एनुअल जनरल मीटिंग आज दोपहर 2 बजे से शुरू हुई. मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. मुकेश अंबानी ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि रिलायंस हजीरा में भारत का पहला विश्व स्तरीय एकीकृत कार्बन फाइबर प्लांट बना रहा है, जो वैश्विक स्तर पर शीर्ष तीन इकाइयों में शुमार होगा. हम बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में उपयोग के लिए कार्बन फाइबर के कंपोजिट के अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करना जारी रखते हैं.
प्रॉफिट में आई कमी
अप्रैल से जून तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफा 5 फीसदी तक गिरा है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 15,138 करोड़ रुपये कंपनी का मुनाफा रहा, जबकि एक वर्ष पहले यह 16,011 करोड़ रुपये रहा था. वहीं, जनवरी-मार्च तिमाही की बात करें तो कंपनी ने रिकॉर्ड 18,951 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था.