menu-icon
India Daily

Reliance इंडस्ट्रीज ने पेश किए उम्मीद से अच्छे तिमाही नतीजे, शेयर बाजार में दिखेगा असर

Reliance Industries Ltd (RIL): रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने विश्लेषकों के अनुमान को मात देते हुए वित्त वर्ष 2024-24 की तीसरी तिमाही में रिकॉर्डतोड़ ग्रोथ हासिल की है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Reliance Industruies Limited

हाइलाइट्स

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की तीसरी तिमाही में रिकॉर्डतोड़ ग्रोथ
  • जियो प्लेटफार्म के रेवेन्यू में 11.6 फीसदी की वृद्धि

Reliance Industries Ltd (RIL): रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने विश्लेषकों के अनुमान को मात देते हुए वित्त वर्ष 2024-24 की तीसरी तिमाही में रिकॉर्डतोड़ ग्रोथ हासिल की है. कंपनी ने पिछली साल की तुलना में 10.9 फीसदी वृद्धि के साथ तिसरी तिमाही में 19,641 करोड़ रुपए का लाभ कमाया है. रिलांयस की तीसरी तिमाही के परिणाम का असर आज शेयर मार्केट में दिख सकता है. 

 टैक्स और इंटरेस्ट के पहले की प्रॉफिट की बात करें तो कंपनी ने साल दर साल 16.7 फीसदी की ग्रोथ करते हुए सभी कंपनियों का शुद्ध लाभ 44,678 करोड़ रुपए रहा. वहीं, अगर ग्रास रेवेन्यू की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 3.2 ग्रोथ के साथ 2.48 लाख करोड़ हो गया, जो पिछले दिसंबर तिमाही में 2.41 लाख करोड़ था.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को सबसे ज्यादा फायदा कंज्यूमर बिजनेस और गैस एवं तेल के व्यापार से हुआ है.

जियो प्लेटफार्म की भी जबरदस्त कमाई
बात अगर जियो प्लेटफार्म की करें तो पिछले साल के मुकाबले इसमें 11.6 फीसदी की वृद्धि के साथ 5,445 करोड़ का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया है. वहीं, रेवेन्यू की बात करें तो जियो प्लेटफार्म ने इस तिमाही में रिकार्ड तोड़ 32,510 करोड़ का रेवेन्यू हासिल किया.

5जी के रोल आउट होने के बाद जियो ने अपने साथ तेजी के साथ नए कस्टमर जोड़े हैं. वित्त वर्ष 2023-24 के तीसरे तिमाही में 11.2 मिलियन  अतिरिक्त ग्राहक जोड़े. जियो का सब्सक्राइबर बेस 470.9 मिलियन हो गया है.

रिलायंस रिटेल भी चमका
रिलायंस रिटेल ने भी रिकॉर्डतोड़ ग्रोथ करते हुए वर्तमान वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में  83,063 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया है. नेट प्रॉफिट की बात करें तो रिलायंस रिटेल ने 31.9 फीसदी की उछाल के साथ 3,165 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है.

तेल एवं गैस व्यापार भी चमका
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने तेल एवं गैस व्यापार में रिकॉर्डतोड़ वृद्धि हासिल की है. वर्तमान वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में तेल एवं गैस व्यापार में रिलायंस ने 50 फीसदी ग्रोथ के साथ 6,719 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड रेवेन्यू दर्ज किया है.

आयल टू केमिकल में गिरावट
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को ऑयल टू केमिकल बिजनेस में 2.4 फीसदी की गिरावट आई है. कंपनी को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1.41 लाख करोड़ का रेवेन्यू अर्जित किया.

मीडिया बिजनेस में ग्रोथ
 रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मीडिया बिजनेस ने भी रिकॉर्डतोड़ ग्रोथ हासिल की है. टीवी न्यूज़ बिजनेस ने 23 ग्रोथ तो डिजिटल न्यूज बिजनेस ने 20 फीसदी ग्रोथ दर्ज की.