menu-icon
India Daily

5100 बच्चों को लाखों की स्कॉलरशिप देगा रिलायंस फाउंडेशन, जान लीजिए किसे और कैसे मिलेगी?

Reliance Foundation: रिलायंस फाउंडेशन ने इस साल कुल 5100 स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है. इस योजना के तहत ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स को 2 लाख से 6 लाख तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Representative Image
Courtesy: Social Media

रिलायंस फ़ाउंडेशन ने साल 2024-25 के लिए कुल 5100 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है. इस योजना के मुताबिक, देशभर के ऐसे विद्यार्थी जो किसी ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन चाहते हैं वे इसमें आवेदन कर सकते हैं. ग्रेजुएट कोर्स में हर विषय में स्कॉलरशिप दी जा रही है. ग्रेजुएशन कर रहे हर छात्र-छात्रा को दो लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी.
 

योजना के मुताबिक, जो छात्र ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के पहले वर्ष में प्रवेश लेने जा रहे हैं वे इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्नातक कोर्स कर रहे विद्यार्थी किसी भी विषय में आवेदन कर सकते हैं. उन्हें स्कॉलरशिप मेरिट और पारिवारिक आय के आधार पर दी जाएगी. पीजी कोर्स में इंजीनियरिंग, टेक्नॉलजी, एनर्जी और लाइफ़ साइंसेस विषयों में स्कॉलरशिप दी जा रही है और ये सिर्फ़ मेरिट के आधार पर दी जाएगी. 

PG करने वालों को 6 लाख तक की स्कॉलरशिप

पीजी कोर्स में एडमिशन लेने जा रहे विद्यार्थियों को छह लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी. रिलायंस फ़ाउंडेशन न केवल पढ़ाई के लिए राशि देता है बल्कि साथ ही छात्रों को विशेषज्ञों की मदद भी मुहैया कराता है ताकि वे अपनी क्षमताओं को समझकर आगे के लक्ष्य तय कर सकें.
 
रिलायंस ने अब तक 23,000 से ज़्यादा स्कॉलरशिप दी हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए आप रिलांयस फ़ाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट www.scholarships.reliancefoundation.org पर जा सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर, 2024 है.