रिलायंस फ़ाउंडेशन ने साल 2024-25 के लिए कुल 5100 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है. इस योजना के मुताबिक, देशभर के ऐसे विद्यार्थी जो किसी ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन चाहते हैं वे इसमें आवेदन कर सकते हैं. ग्रेजुएट कोर्स में हर विषय में स्कॉलरशिप दी जा रही है. ग्रेजुएशन कर रहे हर छात्र-छात्रा को दो लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी.
पीजी कोर्स में एडमिशन लेने जा रहे विद्यार्थियों को छह लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी. रिलायंस फ़ाउंडेशन न केवल पढ़ाई के लिए राशि देता है बल्कि साथ ही छात्रों को विशेषज्ञों की मदद भी मुहैया कराता है ताकि वे अपनी क्षमताओं को समझकर आगे के लक्ष्य तय कर सकें.
रिलायंस ने अब तक 23,000 से ज़्यादा स्कॉलरशिप दी हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए आप रिलांयस फ़ाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट www.scholarships.reliancefoundation.org पर जा सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर, 2024 है.