Reliance: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) प्लास्टिक कचरे को रासायनिक रूप से रिसाइकिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है. कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी.कंपनी ने कहा कि इस प्रक्रिया से नई प्लास्टिक के लिए प्लास्टिक कचरे से हाई क्वालिटी वाली सामग्री तैयार की जाएगी.
RIL को मिला इंटरनेशनल सस्टेनेबिलिटी एंड कार्बन सर्टिफिकेट
फूड पैकिंग में इस्तेमाल होता है हाई क्वालिटी का प्लास्टिक
कंपनी ने कहा कि केमिकल रिसाइक्लिंग के कई फायदे हैं, जिसमें प्लास्टिक कचरे को नए प्लास्टिक के लिए हाई क्वालिटी वाली सामग्री में बदलना शामिल है. इन सामग्रियों का इस्तेमाल फूड पैकिंग के लिए किया जाता है.
प्लास्टिक कचरे से बनेगा पायरोलिसिस तेल
रिलायंस ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है जो विभिन्न प्रकार के प्लास्टिक कचरे को पायरोलिसिस तेल में बदल देती है. कंपनी इस तेल का उत्पादन बढ़ाने और इसे सर्कुलर पॉलीमर में बदलने के लिए भरोसेमंद भागीदारों के साथ काम कर रही है.