menu-icon
India Daily

रिलायंस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, ऐसा करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी

रिलायंस ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है जो विभिन्न प्रकार के प्लास्टिक कचरे को पायरोलिसिस तेल में बदल देती है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Reliance

हाइलाइट्स

  • प्लास्टिक कचरे को रासायनिक रूप से रिसाइकिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी रिलायंस
  • इस प्रक्रिया से नई प्लास्टिक के लिए प्लास्टिक कचरे से हाई क्वालिटी वाली सामग्री तैयार की जाएगी. 

Reliance: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) प्लास्टिक कचरे को रासायनिक रूप से रिसाइकिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है. कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी.कंपनी ने कहा कि इस प्रक्रिया से नई प्लास्टिक के लिए प्लास्टिक कचरे से हाई क्वालिटी वाली सामग्री तैयार की जाएगी. 

 RIL को मिला इंटरनेशनल सस्टेनेबिलिटी एंड कार्बन सर्टिफिकेट

रिलायंस ने बयान जारी कर कहा कि प्लास्टिक कचरे को कम करने और भारत में संसाधनों के अनुकूलतम इसेमाल (Optimal Use) वाली अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के क्रम में रिलायंस पहली भारतीय कंपनी बन गई है, जिसे प्लास्टिक कचरे को केमिकल प्रोसेस से 'सर्कुलर पॉलीमर' में बदलने का सर्टिफिकेट मिला है.  RIL को इसके लिए इंटरनेशनल सस्टेनेबिलिटी एंड कार्बन सर्टिफिकेट (International Sustainability and Carbon Certificate)(ISCC) मिला है.

फूड पैकिंग में इस्तेमाल होता है हाई क्वालिटी का प्लास्टिक 
कंपनी ने कहा कि केमिकल रिसाइक्लिंग के कई फायदे हैं, जिसमें प्लास्टिक कचरे को नए प्लास्टिक के लिए हाई क्वालिटी वाली सामग्री में बदलना शामिल है. इन सामग्रियों का इस्तेमाल फूड पैकिंग के लिए किया जाता है.

प्लास्टिक कचरे से बनेगा पायरोलिसिस तेल
रिलायंस ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है जो विभिन्न प्रकार के प्लास्टिक कचरे को पायरोलिसिस तेल में बदल देती है. कंपनी इस तेल का उत्पादन बढ़ाने और इसे सर्कुलर पॉलीमर में बदलने के लिए भरोसेमंद भागीदारों के साथ काम कर रही है.