Reserve Bank of India: भारतीय रिजर्व बैंक ने 2 हजार रुपये के नोटों को पिछले साल ही चलन से बाहर कर दिया था. जिसको लेकर RBI ने एक नई जानकारी साझा की है. RBI ने बताया है कि अभी भी 2 हजार के सभी नोट बैंकों में नहीं जमा हो पाए हैं. 9330 करोड़ रुपये मूल्य के नोट मार्केट में चल रहे हैं. यानी की 97.38 फीसदी नोट ही वापस RBI के पास पहुंचे हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई 2023 को 2 हजार के नोटों को चलन से बाहर करने का आदेश जारी किया था. तब से लेकर 29 दिसंबर 2023 तक कुल नोटों का 97.38 फिसदी नोट बैंक में जमा हो गए हैं. अभी भी 3.56 लाख करोड़ रुपये में से 9330 करोड़ रुपये मार्केट में चल रहे हैं. मतलब 2.62 फीसदी 2 हजार के नोट अभी भी सर्कुलेशन में है.
इस वजह से RBI ने बंद किए थे 2 हजार के नोट
RBI ने 2016 में 2 हजार के नोटों को पेश किया था. ये नोट तब मार्केट में आए थे जब सरकार ने 500 और 1000 के नोटों को बंद किया गया था. वहीं साल 2018-19 में 2 हजार के नोटों की आखिरी छपाई हुई थी तबसे ही छपाई बंद थी. जिसके बाद मई 2023 में रिजर्व बैंक ने 2 हजार के नोट को क्लीन नोट पॉलिसी के तहत बंद किया गया था.
इन जगहों पर अभी भी बदल सकते हैं नोट
जब 2 हजार के नोटों को बंद किया गया था. उस समय रिजर्व बैंक ने गाइड लाइन दी थी कि 8 अक्टूबर 2023 तक 2 हजार के नोटों को बदलने की सुविधा दी थी. लेकिन 29 दिसंबर तक 97.38 फीसदी ही नोट वापस बैंकों में वापस आ पाए हैं. अभी भी बचे हुए नोटों को आप रिजर्व बैंक के इन 19 ऑफिस में जाकर 2 हजार के नोटों को बदल सकते हैं. नई दिल्ली, पटना, लखनऊ, मुंबई, भोपाल, जयपुर, चंडीगढ़, अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भुवनेश्वर, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, तिरुवनंतपुरम और नागपुर है.