menu-icon
India Daily

रतन टाटा ब्रिटेन में करने जा रहे हैं अब तक का सबसे बड़ा निवेश, भविष्य के लिए होने वाला है निर्णायक फैसला

Ratan Tata: भारत के बड़े उद्योगपति रतन टाटा अब यूके में बड़े निवेश की तैयारी कर चुके हैं. बताया जा रहा है यह निवेश पोर्ट टालबोट संयंत्र में होने वाला है. जानकारी के अनुसार रतन टाटा का यह सबसे बड़ा निवेश हो सकता है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
रतन टाटा ब्रिटेन में करने जा रहे हैं अब तक का सबसे बड़ा निवेश, भविष्य के लिए होने वाला है निर्णायक फैसला

नई दिल्ली : भारत के बड़े उद्योगपति रतन टाटा अब यूके में बड़े निवेश की तैयारी कर चुके हैं. बताया जा रहा है यह निवेश पोर्ट टालबोट संयंत्र में होने वाला है. जानकारी के अनुसार रतन टाटा का यह सबसे बड़ा निवेश हो सकता है. इस निवेश में 1.25 अरब पाउंड के साझा निवेश की योजना पर सहमति बन गई है. इस निवेश को लेकर ब्रिटेन की सरकार ने शुक्रवार को इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है.

दोनों के बीच इतने की होगी साझेदारी

टाटा स्टील और ब्रिटेन सरकार के बीच पोर्ट टालबोट संयंत्र में निवेश को लेकर साझा सहमति बन गई है. यूके में निवेश को लेकर ब्रिटेन सरकार टाटा स्टील को भारी सब्सिडी प्रदान करने को तैयार है. ब्रिटेन की सरकार ने शुक्रवार को इस बड़े प्रोजेक्ट पर समझौता करते हुए बताया कि वेल्स में देश का सबसे बड़े स्टील वर्क के लिए टाटा स्टील के लिए साझा निवेश को लेकर आपसी सहमती बनी है. दोनों के बीच पोर्ट टालबोट प्रोजेक्ट में 1.25 अरब पाउंड के संयुक्त निवेश को लेकर सहमती बन गई है. इस पूरे निवेश में 50 करोड़ पाउंड यानि 62 करोड़ डॉलर टाटा स्टील को ग्रांट(सब्सिडी) के रूप में प्राप्त करेगा. वहीं बची हुई राशि टाटा स्टील खूद लगाएगी.

औद्योगिक मूल्यों की श्रृंख्ला के भविष्य का निर्णायक क्षण

वेल्स में लगाए जाने वाले इस प्रोजेक्ट में स्टीलवर्क्स के लिए संयुक्त निवेश पैकेज के तौर पर 500 मिलियन पाउंड तक का अनुदान मिलेगा. टाटा स्टील के इस प्रोजेक्ट में ग्रीन एनर्जी के इस्तेमाल का प्रयोग होने वाला है. जिसके वजह से प्रदूषण कम रहने की उम्मीद है. वहीं इस समझौते को लेकर टाटा समूह के अध्यक्ष एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि इस समझौते से ब्रिटेन में औद्योगिक मूल्य श्रृंख्ला के भविष्य के लिए निर्णायक क्षण होने वाला है.

इसे भी पढे़ं- सितंबर में हो रही बारिश महंगाई पर लगाएगी लगाम, चावल-सोयाबीन समेत कई खाद्य सामाग्री के दाम होंगे कम

इंडिया डेली लाइव की अन्य वीडियोज देखने के लिए यहां क्लिक करें या फिर हमारे यूट्यूब पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.