सितंबर में हो रही बारिश महंगाई पर लगाएगी लगाम, चावल-सोयाबीन समेत कई खाद्य सामाग्री के दाम होंगे कम

Food Inflation: देश में हो रही बारिश की वजह से खाद्य वस्तुओं के दामों में कमी देखने को मिलने वाली है. सितंबर महीनें में बारिश से इन खाद्यान फसलों को खूब लाभ होने वाला है.

नई दिल्ली : देश में हो रही बारिश की वजह से खाद्य वस्तुओं के दामों में कमी देखने को मिलने वाली है. सितंबर महीनें में बारिश से इन खाद्यान फसलों को खूब लाभ होने वाला है. वैसे तो गर्मी और बेमौसम बरसात ने देश में महंगाई की मार बढ़ाई हुई है. इसी के साथ यह सूचना लोगों के लिए राहत भरी खबर हो सकती है.

सरकारी आंकड़े बता रहे हैं यह संकट

सितंबर महीनें में हो रही अच्छी बारिश कृषि क्षेत्र के लोगों को लिए राहत भरी खबर देने वाला है. बारिश से पहले कई जगह बुआई हो चुकी है उम्मीद है कि इससे महंगाई पर कुछ लगाम जरुर लग रही है. वहीं बारिश की वजह से चावल और सोयाबीन समेत कुछ फसलों की पैदावार अच्छी हो सकती है. वहीं अगस्त महीनें में सरकारी आंकड़ों की बात करें तो धान के उत्पाद में नमी की कमी देखने को मिली. जिसके वजह से उत्पादन का संकट बढ़ने वाली है.

चावल और सोया के दामों में आ सकती है कमी

उत्तरी राज्यों में पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में धान की खेती सिंचाई पर निर्भर करती है. वहीं पूर्वी राज्यों में बारिश अच्छी हुई है. जहां चावल की पैदावार भी सबसे ज्यादा होती है. मीडिया रिपोर्ट की बात करें तो धान की पैदावार पिछले साल के आसपास ही रहने के आसार हैं. सितंबर माह में बारिश की वजह से सोयाबीन के फसलों में भी मदद मिलेगा. इसके वजह से सोया तेज के दामों में कमी आने की उम्मीद है.