menu-icon
India Daily

Chhath Puja Special Train: छठ पूजा के लिए रेलवे ने चलाई वंदे भारत स्पेशन ट्रेन, इस रूटों पर होगा संचालन

Chhath Puja Special Train : छठ पूजा के लिए यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के संचालन शुरू करने की हरी झंडी दे ही है. रेलवे की ओर से दिल्ली से पटना के लिए वंदे भारत स्पेशन ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
Chhath Puja Special Train: छठ पूजा के लिए रेलवे ने चलाई वंदे भारत स्पेशन ट्रेन, इस रूटों पर होगा संचालन

Chhath Puja Special Train : छठ बिहार और पूर्वांचली लोगों के लिए बहुत ही बड़ा त्योहार माना जाता है. छठ के पर्व पर दिल्ली, मुंबई, बेगलुरु समेत तमाम जगहों से लोग घर जाते हैं. छठ पूजा के लिए यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के संचालन शुरू करने की हरी झंडी दे ही है. रेलवे की ओर से दिल्ली से पटना के लिए वंदे भारत स्पेशन ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.

देश भर में चलेगी त्योहार स्पेशल 283 ट्रेनें

भारतीय रेलवे की ओर से ऐसा पहली बार हो रहा है जब वंदे भारत ट्रेन को त्योहारों के लिए विशेष तौर पर चलाई जाएगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है. उन्होंने बताया है कि त्योहारी सीजन के समय विशेष ट्रेनों से पूर्वी मध्य रेलवे की ओर से 42 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. वहीं पश्चिम रेलवे की ओर से 36 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. जबकि दीपावली और छठ पूजा के लिए देश भर में कुल 283 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इसमें तीन से चार वंदे भारत भी रहने वाली है.

इन रूटों पर होगा संचालन

रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार देश के विभिन्न हिस्सों और शहरों के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इस दौरान दिल्ली-पटना, दिल्ली-माता वैष्णों देवी कटरा, दानापुर-बेंगलुरु, अंबाला-सहरसा आदि रेल मार्गों को जोड़ने के लिए विशेष तौर पर ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसके अलावा पुरी-पटना, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुक, ओखा-नाहरलागुन, सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी, कोचुवेली-बेंगलुरु, बनारस-मुंबई, हावड़ा-रक्सौल के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.

इसे भी पढे़ं- 1 नवंबर से हो रहे हैं ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर