Premier Energies IPO: जबरदस्त सब्सक्रिप्शन, तगड़ा GMP, समझिए क्यों मालामाल कर सकता है यह शेयर
Premier Energies IPO Listing: प्रीमियर एनर्जीस के IPO का सब्सक्रिप्शन जबरदस्त होने के बाद अब इसकी लिस्टिंग का इंतजार हर किसी को है. GMP के आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि लिस्टिंग के समय ही यह शेयर जबरदस्त मुनाफा दे सकता है. वहीं, लिस्टिंग के बाद भी इस शेयर से अच्छी-खासी कमाई की उम्मीद लगाई जा रही है.
सोलर एनर्जी भविष्य में ऊर्जा का बड़ा स्रोत बनने वाली है. ऐसे में शेयर मार्केट के निवेशकों को भी इसमें अच्छा भविष्य दिख रहा है. यही वजह है कि सोलर एनर्जी सेक्टर की कंपनी प्रीमियर एनर्जीस जब अपना IPO लेकर आई तो इसे 74.38 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया. यानी कंपनी ने जहां 4.45 करोड़ शेयर की नीलामी का लक्ष्य रखा था, उसकी तुलना में 332.02 करोड़ शेयर के लिए बोली लग चुकी है. शेयर 3 सितंबर को लिस्ट होना है लेकिन हर तरफ इसी को लेकर चर्चा हो रही है. निवेशकों को भी उम्मीद है कि यह शेयर बेहद कम समय में मल्टीबैगर हो सकता है और लिस्टिंग पर भी तगड़ा मुनाफा दे सकता है.
27 से 29 अगस्त तक खुले इस IPO का प्राइस बैंड 427 रुपये से 450 रुपये प्रति शेयर था. इसे ओवर सब्सक्राइब किया गया है. यानी जितने लोगों को IPO के जरिए शेयर मिल सकते थे उससे 74.38 गुना ज्यादा लोगों ने आईपीओ में पैसे लगाए. NSE के डेटा के मुताबिक, रिटेल कैटगरी में इसे 7.69 गुना, नॉन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटगरी में 50.04 गुना, QIB में 216.67 गुना और कर्मचारियों वाली कैटगरी में 11.43 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया. यह दिखाता है कि शेयर मार्केट में पैसे लगाने वाले हर वर्ग के निवेशकों को इस पर भरोसा है और वे इस सेक्टर में पैसे लगाने में संकोच नहीं कर रहे हैं.
कितना हो सकता है फायदा?
प्रीमियर एनर्जीस का यही भाव ग्रे मार्केट में भी है. इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अभी 480 रुपये पर है. इसका मतलब यह है कि ग्रे मार्केट में इसके शेयर 930 रुपये प्रति शेयर है. यानी कि अगर यह इतने पर ही लिस्ट होता है तो 450 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से IPO हासिल करने वालों को लगभग दोगुना मुनाफा लिस्टिंग के समय पर ही हो जाएगा. बता दें कि किसी भी शेयर का GMP यह बताता है कि उस शेयर को खरीदने के लिए लोग इस्यू प्राइस से कितने ज्यादा पैसे देने को आतुर हैं.
क्या करती है कंपनी?
इस कंपनी की बात करें तो 29 साल पुरानी यह कंपनी सोलर सेल और मॉड्यूल बनाती है. पिछले तीन दशकों में कंपनी का इतिहास भी अच्छा रहा है. बीते दो-तीन साल में इस कंपनी ने जबरदस्त मुनाफा कमाया है और अब अपना विस्तार करने की तैयारी में है. भारत में सोलर एनर्जी के विस्तार को देखते हुए इस बात की उम्मीद शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स को भी है कि लिस्टिंग के बाद भी यह शेयर तेजी से भाग सकता है और शॉर्ट टर्म के साथ-साथ लंबे समय में भी जबरदस्त मुनाफा दे सकता है.
IPO नहीं मिला तो क्या करें?
अगर आपने भी प्रीमियर एनर्जीस के आईपीओ के लिए अप्लाई किया था लेकिन आईपीओ अलॉट नहीं हुआ तो आप लिस्टिंग के समय एंट्री कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए यही बेहतर होगा कि आप इस सेक्टर को और इसके जोखिमों को अच्छे से समझ लें. अपने आर्थिक सलाहकार से इसके भविष्य और अपने बजट को लेकर चर्चा भी जरूर कर लें.
नोट- ध्यान दें शेयर मार्केट में निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है. किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने आर्थिक सलाहकार या विशेषज्ञ की राय जरूर लें.