PM Mudra Loan Scheme : बिजनेसमैन बनने के सपने को मोदी सरकार करेगी साकार, सरकार देगी 10 लाख का, लोन ऐसे करें आवेदन
सरकार की तरफ से आपको 10 लाख तक का लोन मिलेगा. जिससे आप अपना बिजनेस शुरु करके एक बड़ा आदमी बनकर सकते हैं
जीवन में हर शख्स अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए कड़ी मेहनत करता है. ऐसे में कुछ लोग अपने मुकाम को हांसिल कर बेहतरीन जॉब या फिर एक बड़ा बिजनेस मैन बन जाते हैं, तो कुछ संघर्ष कर छोटा-मोटा काम कर लेते हैं. क्योंकि एक बड़ा बिजनेस मैन बनने के लिए पैसे की जरूरत होती है. जिसके ना होने प लोगों का सपना महज सपना ही बनकर रह जाता है. लेकिन अब आपके बिजनेसमैन बनने के सपने को सरकार साकार करेगी। इसमें सरकार पीएम मुद्रा योजना के तहत बिजनेस शरु करने के लिए आपको आर्थिक तौर पर मदद का हाथ बढ़ा रही है. सरकार की तरफ से आपको 10 लाख तक का लोन मिलेगा. जिससे आप अपना बिजनेस शुरु करके एक बड़ा आदमी बनकर सकते हैं.
नॉन-कॉरपोरेट और गैर-कृषि बिजनेस के लिए दिया जाता है लोन
क्योंकि बिजनेस छोटा हो या बड़ा हो हमेंशा इंसान अपनी जेब और बजट को देखकर ही उसकी शुरुआत करता है. कभी-कभी तो शख्स पैसा ना होने के कारण अपने बिजनेस को शुरु नहीं कर पाता. अब पैसे के लिए ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए. सरकार लोगों को खुद का बिजनेस करने को बढ़ावा दे रही है. सरकार पीएम मुद्रा योजना के तहत आर्थिक मदद के तौर पर 10 लाख तक का लोन आपको मुहैया कराती है. भारत में रहने वाला कोई भी शख्स इसके लिए आवेदन कर सकता है. यह लोन नॉन-कॉरपोरेट और गैर-कृषि बिजनेस शुरू करने के लिए दिया जाता है.
साल 2015 में इस योजना की हुई थी शुरुआत
साल 2015 में PM Mudra Yojana की शुरुआत हुई थी. अगर आप भी इस बिजनेस करने के बारे में विचार कर चुके हैं तो एक बार जरूर इस स्कीम के जरिए लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के जरिए आपको सरकार बिजनेस शुरु करने के लिए 10 लाख का लोन देती थी. लेकिन Budget 2024 में इस सरकारी स्कीम (Govt Scheme) के तहत मिलने वाले लोन की लिमिट को दोगुना कर दिया गया.
हम बताते हैं कैसे मिलेगा लोन
पीएम मुद्रा योजना के तहत सरकार 3 ने तीन कैटेगरी बनाई है जिसमें आवेदनकर्ता को लोन दिया जाता है. इसमें पहली योजना है शिशु लोन, दूसरी किशोर लोन और तीसरी तरुण लोन. शिशु लोन के जरिए आवेदनकर्ता 50 हजार रुपये तक का लोन लेकर अपने बिजनेस की शुरूआत कर सकता है. इसके लिए इसके लिए किसी गारंटर की कोई जरूरत नहीं है. किशोर लोन के जरिए आप 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं. वहीं, तरुण लोन के तहत आप 5 लाख से लेकर 20 लाख रुपये तक का लोन लेकर बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
आखिर लोन पर कितनी देनी होगी ब्याज दर?
अगर आप पीएम शिशु मुद्रा योजना के अंतर्गत अपना लोन आवेदन करते हैं तो इसके लिए कोई गारंटर की जरूरत नहीं. ठीक ऐसे ही अन्य लोन के लिए आवेदन करते के लिए न ही कोई गारंटर चाहिए और न ही प्रोसेस के लिए भी किसी तरह का चार्ज लगेगा है. लेकिन अलग-अलग बैंकों में ब्याज दरों में अंतर हो सकता है. इस योजना के तहत ब्याज दर 9 से 12 प्रतिशत है.
किस बिजनेस के लिए ले सकते हैं लोन?
पीएम मुद्रा स्कीम के तहत छोटे दुकानदार, फल, फूड प्रोसेसिंग यूनिट जैसे छोटे बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
पीएम मुद्रा लोन के लिए कौन कर सकता है अप्लाई
इस लोन के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी जरूरी है. वह भारत का नागरिक हो. इसके अलावा अप्लाई करने वाले का कोई भी बैंक डिफॉल्ट हिस्ट्री नहीं होनी चाहिए. लोन लेने के लिए बैंक में अकाउंट होना चाहिए. यह ध्यान रहे कि आप जिस भी बिजनेस के लिए लोन ले रहे हैं, वह कॉरपोरेट संस्था न हो.
किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत
- आधार पैन कार्ड ( Pan Card)
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बिजनेस प्लान
- केवाईसी डॉक्यूमेंट
- इनकम प्रूफ
लोन लेने के लिए इस लिंक पर जाएं
मुद्रा योजना के लिए आप आस-पास के बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आपको https://www.mudra.org.in/ पर जाना होगा.