PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 15 नवंबर को किसानों को बड़ी सौगात देते हुए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी कर दी. जारी किस्त के तहत 18 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम देशभर के किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई है.
झारखंड के 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में स्कीम के तहत 2-2 हजार रुपए क्रेडिट किए गए हैं.
इससे पहले जुलाई में किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त जारी की गई थी. इसके तहत भी करीब 18 हजार करोड़ रुपए की रकम ट्रांसफर की गई थी.
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में सालभर में 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तों में कुल 6000 रुपए भेजे जाते हैं.
कई किसानों को शिकायत रहती है कि उनके खाते में किसान सम्मान निधि की रकम नहीं आई है, ऐसे में आप किस्त का स्टेटस जरूर चेक कर लें.
इसके बाद आपके सामने आपकी पूरी जानकारी आ जाएगी.
अगर आपके खाते में किस्त नहीं आई है तो आधिकारिक वेबसाइट पर फॉर्मर कॉर्नर में हेल्प डेस्क पर जाना होगा.
हेल्प डेस्क पर क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. गेट डिटेल्स पर क्लिक करने के बाद क्वेरी फॉर्म भरना होगा.
ड्रॉप डाउन में अकाउंट नंबर, पेमेंट, आधार और अन्य समस्याओं से जुड़े ऑप्शन दिए गए हैं. अपनी समस्या के हिसाब से विकल्प चुनें और नीचे इसका विवरण लिखकर सब्मिट कर दें.
यह भी पढ़ें: 'ढूंढने से भी नहीं मिलेगी पराली, दाम भी बढ़ेंगे...', धान किसानों को नितिन गडकरी ने दी बड़ी खुशखबरी!