menu-icon
India Daily

पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त आज होगी जारी, कैसे देखें लाभार्थी सूची में अपना नाम?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के करोड़ों किसानों के लिए पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करने वाले हैं. जिन लोगों ने अपनी KYC नहीं कराई है, उन किसानों को यह राशि नहीं मिलेगी. अगर आपकी केवाईसी नहीं हुई है तो तत्काल जनसेवा केंद्र पर जाकर उसे ठीक करा लें, जिससे किसान योजना की अगली किस्त आपकी मिस न हो.

auth-image
Edited By: India Daily Live
PM Kisan Yojana 17th Installment
Courtesy: Social Media

देश के करोड़ों किसानों को आज बड़ी सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने वाले हैं. देश के 9.26 करोड़ से ज्यादा किसानों को इस योजना के तहत सम्मान निधि दी जाएगी. सरकार इस योजना पर 20,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी कृषि सखियों के रूप में प्रशिक्षित 30,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र भी बाटेंगे. ये कृषि सखी पैरा एक्सटेंशन वर्कर के रूप में काम करेंगे. पीएम किसान योजना की राशि केवल उन्हें मिलेगी, जिनका नाम लाभार्थी सूची में है. आइए जानते हैं कैसे लाभार्थी सूची में आप अपना नाम देख सकते हैं.

लाभार्थी में सूची में कैसे देखें अपना नाम?

- पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें.
- बेनिफिशियरी स्टेट पर क्लिक करें.
- आधार नंबर और अकाउंट नंबर दर्ज करें.
- गेट डेटा पर क्लिक करें.
- बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें.
- पेमेंट स्टेटस देख लें.
- अगर आपकी KYC हुई है और अकाउंट में कोई दिक्कत नहीं है तो आपका नाम यहां नजर आएगा. अगर आपके खाते में रकम नहीं आने वाली है तो आप खुद या जनसेवा केंद्र पर जाकर, इसे ठीक करा सकते हैं. आप 155261 / 011-24300606 पर कॉल भी कर सकते हैं. ये प्रधानमंत्री किसान योजना का हेल्पलाइन नंबर है. 

क्यों अटकती है पीएम किसान की किश्त?

पीएम किसान सम्मान निधि की राशि अगर जारी हो जाए तो किसानों के अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के तहत सीधे पहुंचती है. अगर आपके दस्तावेजों में खामियां हैं और आपने केवाईसी नहीं कराई है तभी आपकी रकम आपके खाते में नहीं पहुंचती है. अगर आपने अपने दस्तावेज ठीक करा लिए हैं और आपकी केवाईसी पूरी हो गई है तो आपको पेडिंग किश्त भी आपके खाते में पहुंच जाती है.