PM Kisan Yojana 16th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे किसानों के लिए बड़ी खबर है. अब तक इस योजना की 15 किस्तें आ चुकी हैं. इस योजना के जरिए सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक राशि प्रदान करती है. 16वीं किस्त को लेकर किसान भाई परेशान नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं कि अगली किस्त को लेकर क्या अपडेट है.
16वीं किस्त का पैसा उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने अपनी ई-केवाईसी करा ली है. अगर किसी किसान भाई ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है तो उनका पैसा अटक सकता है. इसलिए ई-केवाईसी कराना बहुत ही जरूरी है.
ई-केवाईसी कराने के लिए आप अपने नजदीकी सीएससी (Common Service Centres) सेंटर पर जा सकते हैं. आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. स्टेटस के अनुसार आप जरूरी चीजें अपडेट करा सकते हैं. ई-केवाईसी न होने पर आपकी 16वीं किस्त अटक भी सकती है. ऐसे पहले भी हो चुका जिन किसानों की ई-केवाईसी पूरी नहीं हुई तो उनकी कई किस्तें अटक चुकी हैं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त को लेकर केंद्र सरकार काम कर रही है. अभी तक सरकार की ओर से अगली किस्त को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त फरवरी के अंत या फिर मार्च के शुरुआती सप्ताह में आ सकती है. अब तक पीएम किसान योजना की साल की पहली किस्त जब भी जारी की गई है उनमें से अधिकतर किस्तें फरवरी के अंत या फिर मार्च के शुरुआती सप्ताह में जारी की गई हैं.