menu-icon
India Daily

PM Kisan 19th Installment: 24 फरवरी को मोदी सरकार किसानों को देगी 22000 करोड़, हर एक के खाते में आंएगे इतने-इतने हजार

PM Kisan 19th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार से पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे, जिसके तहत 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 22,000 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
PM Kisan Samman Yojana 19th Installment 9 crore 80 lakh  farmers to get Rs22000 on Monday
Courtesy: Social Media

PM Kisan Yojana 19th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को PM किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे, जिसके तहत 22,000 करोड़ रुपये सीधे 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे. इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को सालाना 6,000 रुपये की सहायता मिलती है, जो तीन समान किश्तों में ₹2,000 हर चार महीने में मिलती है.

नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी बिहार के भागलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान PM-KISAN की 19वीं किस्त का वितरण करेंगे. इस योजना के अंतर्गत ₹22,000 करोड़ की राशि लगभग 9.8 करोड़ किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी.

बढ़ गई लाभार्थी किसानों की संख्या

कृषि मंत्री ने बताया कि 18वीं किस्त में लाभार्थियों की संख्या 9.6 करोड़ थी, जबकि इस बार 19वीं किस्त में यह संख्या बढ़कर 9.8 करोड़ हो गई है. इससे साफ है कि इस योजना के अंतर्गत अधिक किसानों को लाभ मिल रहा है.

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत ₹3.46 लाख करोड़ से अधिक की राशि वितरित कर चुकी है, और 19वीं किस्त के बाद यह राशि ₹3.68 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फरवरी 2019 में शुरू की गई यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजना है, जो किसानों की आवश्यकताओं, जैसे बीज और खाद खरीदने में मदद करती है.

बिहार से किसानों को सौगात देंगे पीएम मोदी

इस कार्यक्रम में करीब 2.5 करोड़ किसान शारीरिक और वर्चुअल रूप से भाग लेंगे. इसके अलावा, बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी बिहार में एक डेयरी प्रोसेसिंग यूनिट और गोकुल मिशन के तहत एक उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही, राज्य में कुछ रेलवे परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया जाएगा.

किसानों के हित में सरकार की प्रतिबद्धता

कृषि मंत्री ने यह भी बताया कि सरकार किसानों के साथ लगातार संवाद बनाए रखेगी और उनके उत्पादन बढ़ाने, लागत कम करने, और आय बढ़ाने के लिए कदम उठाएगी. उन्होंने विपक्षी दलों को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस ने जब सरकार में थी, तब किसानों के लिए कभी भी सीधे वित्तीय सहायता नहीं दी थी.