menu-icon
India Daily

PM Kisan Yojana: खत्म हुआ इंतजार! आज खाते में आएंगे दो-दो हजार, पीएम मोदी किसानों को देंगे 22000 करोड़ की सौगात

PM Kisan Samman Yojana 19th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 24 फरवरी 2025 को पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. वह बिहार से किसानों के खाते में सीधे इस योजना के 19वीं किस्त की राशि ट्रांसफर करेंगे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
pm kisan samman nidhi yojana PM Modi release to release 19th installment Check beneficiary status
Courtesy: Social Media

PM Kisan Samman Yojana 19th Installment:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 24 फरवरी 2025 को बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 19वीं किश्त जारी करेंगे. इस मौके में वह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस आयोजन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पीएम मोदी के साथ होंगे. इस आयोजन में लगभग 5 लाख किसान भाग लेंगे, और पीएम मोदी देश भर के करीब 9.80 करोड़ छोटे और मझोले किसानों के बैंक खातों में कुल 22,000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे.

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर वर्ष 6,000 रुपये की राशि तीन समान किस्तों में दी जाती है. प्रत्येक किस्त में 2,000 रुपये किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर किए जाते हैं.

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि की पात्रता

अगर आप पीएम किसान योजना की 19वीं किश्त के लाभार्थी बनना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा:

भारतीय नागरिक होना चाहिए.
किसान के पास उपजाऊ भूमि होनी चाहिए.
किसान को छोटा या सीमांत किसान होना चाहिए.
वह किसान जो पेंशन नहीं लेता और उसकी मासिक पेंशन 10,000 रुपये से अधिक नहीं हो.
किसान ने आयकर रिटर्न नहीं भरा हो.
वह किसान संस्थागत भूमि धारक नहीं होना चाहिए.
पीएम किसान योजना का लाभ कैसे चेक करें?

कैसे चेक करें पीएम किसान सम्मान निधी का स्टेटस

सबसे पहले आपको PM Kisan Samman Yojana की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in) पर जाना होगा. 

होम पेज पर "बेनेफिशियरी स्टेटस" का विकल्प ढूंढें.
नए पेज पर "बेनेफिशियरी स्टेटस" पर क्लिक करें.
अब आपको अपना आधार नंबर या बैंक खाता नंबर दर्ज करना होगा.
"Get Data" पर क्लिक करने के बाद, आप अपना लाभार्थी स्टेटस चेक कर सकते हैं.