menu-icon
India Daily

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की कल जारी होगी 15वीं किस्त, ऐसे चेक करें अपना नाम

PM Kisan 15th Installment: देशभर के किसानों के लिए कल पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त की राशि जारी करेंगे. इससे 8 करोड़ किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से दो दो हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की कल जारी होगी 15वीं किस्त, ऐसे चेक करें अपना नाम

PM Kisan 15th Installment: झारखंड स्थापना दिवस के दिन यानी 15 नवंबर को पीएम मोदी देशभर के किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त की राशि जारी करेंगे. इससे 8 करोड़ किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से दो दो हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी.

8 करोड़ किसान होंगे लाभान्वित

गौरतलब है कि देश के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के जरिए देश के सभी पात्र छोटे और सीमांत किसानों को साल में 3 बार दो दो हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है. इस बार 8 करोड़ किसानों के खातों में दो दो हजार रुपए ट्रांसफर की जाएगी.  

ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव! दिल्ली मुंबई में कीमतें स्थिर, जानें क्या है आपके शहर का हाल

आपको बताते चलें, 15वीं किस्त उन्हीं किसानों के खाते में डाले जाएंगे जिनके नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में शामिल होगा. आईए जानते हैं कैसे चेक किया जा सकते है कि अपना नाम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट में है या नहीं.

ऐसे चेक करें बेनिफिशियरी लिस्ट

ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं
यहां होमपेज परर आपको भारत का मैप दिखाई देगा
इसके बार एक पीले रंग का टैब 'डैशबोर्ड' द‍िखेगा, वहां क्‍ल‍िक करें
क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे
विलेज डैशबोर्ड टैब पर मांगी गई पूरी डिटेल्स भरें
यहां पर राज्य, जिला, उप-जिला और पंचायत का चयन करें और शो बटन पर क्लिक करें
इसके बाद आप अपनी डिटेल्स सेलेक्ट कर सकते हैं

ये भी पढ़ें: Gold Price Update: धनतेरस से पहले सस्ता हुआ सोना, खरीददारी के पहले यहां जानें लेटेस्ट गोल्ड का रेट्स