menu-icon
India Daily

PM Kisan Nidhi Yojana: क्या आपके खाते में 17वीं किस्त आई है या नहीं? किसान घर बैठे आसान तरीके से करें चेक

PM Kisan-17th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17वीं किस्त जारी होने की फाइल पर साइन करने के बाद किसान 17वीं किस्त का बेहद इंतजार कर रहे हैं. इस स्कीम की मदद से पात्र किसान के खाते में सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. ऐसे में आइए जानते हैं कैसे आप चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
PM Kisan Nidhi Yojana
Courtesy: Pinterest

PM Kisan Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PM किसान निधि योजना की 17वीं किस्त की राशि जारी करने को मंजूरी दे दी है. प्रधान मंत्री ने लगभग 20,000 करोड़ रुपए के पीएम किसान लाभ की 17वीं किस्त जारी करने की अनुमति दी है जो 9.3 करोड़ किसानों तक पहुंचेगी. बता दें, इस स्कीम का पूरा खर्चा सरकार उठाती है. इस स्कीम के जरिए पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. ऐसे में साल में 3 किस्तों में किसान के खाते में 2 हजार रुपये भेजे जाते हैं. 

फिलहाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17वीं किस्त जारी होने की फाइल पर साइन कर दिए हैं. ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि PM किसान निधि योजना की 17वीं किस्त आपके खाते आई हैं या नहीं तो नीचे दी गई जानकारी को जरूर पढ़ें. 

कैसे करें चेक?

आपके खाते में पैसे आए है या नही यह जानने के लिए सबसे पहले PM किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं. इसके बाद नीचे फार्मर कॉर्नर पर जाए. Know Your Status पर क्लिक करें. इसके बाद Know Your Registration Number ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर अपना आधार नंबर भरें. ऐसा करने से आपके मोबाइल में OTP आएगा. जिससे आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डालकर आप  कैप्चा कोड भरे. इसके बाद  ‘Get Data’ ऑप्शन पर क्लिक करें. आपकी स्क्रीन पर PM किसान इंस्टॉलमेंट की पूरी डिटेल्स दिखने लग जाएगी. 

कैसे करवाएं  e-kyc?

PM किसान निधि योजना का फायदा उठाने के लिए पात्र किसानों को e-kyc करवाना बहुत जरूरी है. आग आप e-kyc और जमीन का वेरिफिकेशन नहीं करवाते हैं तो उन्हें स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा जो किसान  पात्रता मापदंड के अंदर नहीं आते हैं तो उन्हें PM किसान निधि योजना लाभ नहीं मिलेगा. अगर आपको e-kyc ऑनलाइन और ऑफलाइन  दोनों तरह से हो सकती है. ऑनलाइन करवाने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करना होगा. वहीं, किसान को ऑफलाइन ई-केवाईसी के लिए नजदीकी CSC सेंटर जाना होगा.