menu-icon
India Daily

PM Kisan 19th Installment Date: मोदी सरकार अन्नदाताओं को देगी 6 की जगह 10 हजार! इस दिन आएगी पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त

PM Kisan 19th Installment Date: पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त को लेकर किसान बड़ा अपडेट सामने आया है. इसके साथ ही इस बात की भी चर्चा हो रही है कि सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि को बढ़ाकर 10 हजार रुयपे कर सकती है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
PM Kisan 19th Installment Date
Courtesy: Social Media

PM Kisan 19th Installment Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना (PM KISAN) के करोड़ों लाभार्थियों के मन में एक ही सवाल है कि प्रधानमंत्री किसान योजना की 19वीं किस्त कब आएगी? यह किस्त हर चार महीने में जारी की जाती है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि पीएम किसान की 19वीं किस्त फरवरी 2025 के पहले हफ्ते में जारी हो सकती है. हालांकि, इस किस्त की सटीक तारीख पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर समय-समय पर अपडेट की जाएगी. इसके साथ ही यह भी चर्चा है कि मोदी सरकार पीएम किसान योजना की किस्त को 6 हजार से बढ़कार 10 हजार रुपये करके अन्नदाताओं को बड़ी सौगात दे सकती है. 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना का उद्देश्य देश के छोटे और मंझले किसानों को आर्थिक मदद प्रदान करना है. यह योजना 1 दिसंबर 2018 को शुरू की गई थी, और तब से अब तक इस योजना के तहत किसानों को ₹6000 सालाना मिलते हैं. यह राशि तीन समान किस्तों में किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर की जाती है.

6 हजार की जगह मिलेगी 10 हजार रुपये की राशि?

किसानों और विशेषज्ञों के बीच यह चर्चा काफी तेज है कि सरकार पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली राशि को ₹6000 से बढ़ाकर ₹10,000 कर सकती है. महंगाई और खेती की बढ़ती लागत को देखते हुए किसानों की ओर से यह मांग उठ रही है कि योजना का लाभ बढ़ाया जाए, ताकि वे अपनी खेती में अधिक निवेश कर सकें और बेहतर तरीके से अपना जीवन यापन कर सकें. इसके साथ ही, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.

इस बारे में केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा है कि योजना के दायरे में और अधिक किसानों को लाना एक चुनौती है, लेकिन राशि बढ़ाने पर अभी तक कोई स्पष्ट आश्वासन नहीं दिया गया है.

पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त कब आएगी?

किसान योजना की 19वीं किस्त को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि फरवरी 2025 के पहले हफ्ते में यह किस्त जारी की जा सकती है. इसके लिए किसानों को पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से चेक करना चाहिए, क्योंकि वहां समय-समय पर नवीनतम जानकारी अपडेट की जाती है.

पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त कब आई थी?

प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत अब तक 18 किस्तें किसानों के खाते में भेजी जा चुकी हैं. 18वीं किस्त का वितरण 5 अक्टूबर 2024 को हुआ था, जिसमें ₹20,657.36 करोड़ की राशि 9,58,97,635 किसानों के बैंक खातों में डाली गई थी. इस राशि का उपयोग देशभर के किसानों के आर्थिक हालात को सुधारने और उनकी खेती में निवेश के लिए किया जाता है.