PhonePe Indus Appstore: भारत में अब बंद होगी गूगल की दुकान, फोनपे ने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया इंडस ऐपस्टोर, जानें क्या है खास

फोनपे के ऐप स्टोर में लगभग 4 लाख ऐप्स मौजूद हैं, जिन्हें 12 भारतीय भाषाओं में डाउनलोड किया जा सकता है.

Imran Khan claims

PhonePe Indus Appstore: भारत में जल्द ही गूगल प्लेस्टोर की दुकान बंद हो सकती है क्योंकि वॉलमार्ट के निवेश वाली फोनपे ने 21 फरवरी को एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए 'इंडस ऐपस्टोर' लॉन्च कर दिया है. फोनपे के ऐप स्टोर में लगभग 4 लाख ऐप्स मौजूद हैं, जिन्हें 12 भारतीय भाषाओं में डाउनलोड किया जा सकता है.

गूगल प्ले स्टोर को मिलेगी कड़ी चुनौती

इस मौके पर फोनपे के सीईओ और फाउंडर समीर निगम ने कहा कि मोबाइल ऐप मार्केट में इंडस ऐपस्टोर एक मजबूत चुनौती देने की शुरुआत कर रहा है. दरअसल, ऐसा कर कंपनी एंड्रॉयड ऐप डिस्ट्रिब्यूशन में गूगल की मोनोपॉली को चुनौती देना चाहती है.

इस ऐप स्टोर पर 45 श्रेणियों में 2 लाख से भी ज्यादा मोबाइल ऐप्लीकेशन और गेम्स डाउनलोड कर सकेंगे. नई ऐप की खोज को और आकर्षक बनाने के लिए इस ऐप स्टोर में शॉर्ट वीडियो बेस्ड डिस्कवरी फीचर भी दिया गया है.

1 साल तक के लिए ऐप लिस्टिंग बिल्कुल फ्री

कंपनी ने सितंबर 2023 में एंड्रॉयड ऐप बनाने वालों को अपनी ऐप लिस्ट करने के लिए आमंत्रित किया था और कहा था कि इंडस डेवलपर प्लेटफार्म पर ऐप लिस्टिंग 1 साल के लिए फ्री होगी. इसके बाद हर साल मामूली फीस देनी होगी.

'ऐप डेवलपर्स को केवल एक के साथ काम करने के लिए मजबूर किया गया'

इंडस ऐपस्टोर के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर और को-फाउंडर आकाश डोंगरे ने सितंबर में कहा था कि 2026 तक भारत में स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या 1 अरब से ज्यादा होने की उम्मीद है. इस बड़ी संख्या को देखते हुए हमें नए जमाने का स्थानीय एंड्रॉयड ऐप स्टोर बनाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि इतना बड़ा कस्टमर बेस होने के बाद भी ऐप डेवलपर्स को हमेशा केवल एक के साथ काम करने के लिए मजबूर किया गया है.

यह भी देखें


India Daily