menu-icon
India Daily

PF का पैसा निकालना होगा आसान, अब UPI और ATM से निकलेगा कैश

EPFO Withdrawal: अगर आपको लगता है कि पीएफ से पैसा निकालना आसान नहीं है तो ये खबर आपके लिए है. जल्द ही लोग यूपीआई और एटीएम के जरिए पीएफ का पैसा निकाल पाएंगे.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
EPFO Withdrawal

EPFO Withdrawal: अगर हम आपसे कहें कि आप यूपीआई और एटीएम के जरिए आसानी से अपना पीएफ अमाउंट निकाल सकते हैं तो क्या आप हमारी बात मानेंगे? शायद नहीं, लेकिन ये सच है. दरअसल, लेबर और इम्प्लॉयमेंट सेक्रेटरी सुमिता डावरा ने मंगलवार को कहा कि EPFO से पैसा निकालने के प्रोसेस को आसान किया जा रहा है. पीएफ के लिए जल्द ही यूपीआई शुरू हो जाएगा जिसका सीधा उद्देश्य एफिशियंसी को बेहतर करना और लेनदेन के समय को कम करना है. 

सुमिता डावरा ने भारत में रिटेल पेमेंट्स और सैटलमेंट सिस्टम ऑपरेट करने वाली NPCI की सिफारिश को मंजूरी दे दी है. सुमिता ने कहा कि EPFO मेंबर इस साल मई या जून के आखिरी तक यूपीआई और एटीएम के जरिए अपना पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे. उन्होंने बताया कि मेंबर्स 1 लाख रुपये तक आसानी से विड्रॉ कर पाएंगे. साथ ही पैसा ट्रांसफर करने के लिए बैंक अकाउंट भी चुन पाएंगे. 

सिस्टम को बनाना है डिजिटल: 

समिता ने आगे कहा कि EPFO ने अपने सिस्टम को डिजिटल बनाने में अहम प्रगति की है. विड्रॉ सिस्टम को आसान बनाने के लिए 120 से ज्यादा डाटाबेस को इंटीग्रेट किया गया है. इसके साथ ही क्लेम प्रोसेसिंग टाइम भी घटकर सिर्फ 3 दिन हो गया है. करीब 95% क्लेम ऑटोमेटेड हो गए हैं और इसे और भी आसान करने का प्रोसेस चल रहा है. 

अभी की बात करें तो EPFO मेंबर यूपीआई के जरिए फिलहाल पीएफ नहीं निकाला जा सकता है. एक बार यह सिस्टम शुरू हो जाने के बाद इस प्रोसेस में कम समय लगेगा. माना जा रहा है कि जिस तरह से यूपीआई ने डिजिटल पेमेंट को आसान बनाया है, उसी तरह से पीएफ ग्राहकों को भी काफी राहत मिलेगी.