Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों की ओर से हर रोज की तरह आज भी पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं. पेट्रोल डीजल की कीमतों में राष्ट्रीय स्तर पर आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. आपको बताते चलें, पिछले लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राष्ट्रीय स्तर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है.
राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आखिरी बार 22 मई 2022 को बदलाव किया गया था. देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए और डीजल की कीमत 89.62 रुपए है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपए और डीजल की कीमत 94.27 रुपए प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपए और डीजल की कीमत 92.76 रुपए प्रति लीटर है.
ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले किसानों को बड़ी राहत, मोदी सरकार ने रबी सीजन के लिए फर्टिलाइजर सब्सिडी को मंजूरी दी
पेट्रोल-डीजल की कीमत अलग-अलग राज्यों या शहरों में अलग-अलग होता है. इसके पीछे की वजह टैक्स है. दरअसल, पेट्रोल-डीजल पर अलग-अलग राज्यों की सरकार अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं. इसके साथ ही शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं. शहर के हिसाब से अलग अलग होते हैं, जिन्हें लोकल बॉडी टैक्स भी कहा जाता है. यही वजह है कि अलह-अलह राज्यों या शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट अलग-अलग होते हैं.
अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जानने के लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए https://iocl.com/petrol-diesel-price पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें: GOLD SILVER PRICE: आज फिर महंगा हुआ सोना? सस्ती हुई चांदी