menu-icon
India Daily

अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिर सस्ता हुआ कच्चा तेल, जानें आपके शहर में कितना कम हुआ पेट्रोल डीजल का भाव

Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर गिरावट देखने को मिल रही है. ब्रेंट और क्रूड दोनों ही करीब 1 फीसदी तक टूटे हैं. आईए जानते हैं भारत में पेट्रोल डीजल की कीमतों पर इसका क्या असर पड़ा है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिर सस्ता हुआ कच्चा तेल, जानें आपके शहर में कितना कम हुआ पेट्रोल डीजल का भाव

Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर गिरावट देखने को मिल रही है. ब्रेंट और क्रूड दोनों ही करीब 1 फीसदी तक टूटे हैं. इसी के साथ ही भारत में भी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं. तेल कंपनियों की ओर राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. आपको बताते चलें, 22 मई 2022 के बाद पेट्रोल डीजल की कीमतों में राष्ट्रीय स्तर पर कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है.

महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमतें

देश के महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमतों की अगर हम बात करें तो दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए और डीजल की कीमत 89.76 रुपए है. इसके साथ ही मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपए और डीजल की कीमत 94.27 रुपए है. वहीं, कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपए और डीजल की कीमत 92.76 रुपए है. तो वहीं, चेन्नई में  एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.65 रुपए और डीजल की कीमत 94.25 रुपए है.

ये भी पढ़ें: दिल्लीवालों सावधान! तापमान में दर्ज की गई गिरावट, पड़ने वाली है कड़ाके की सर्दी

शहर-शहर, जगह-जगह अलग होते हैं रेट

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राष्ट्रीय स्तर पर कोई बदलाव नहीं किए जाने के बाद भी कई राज्यों और शहरों में रेट अलग होते हैं. इसके पीछे की वजह टैक्स है. दरअसल, पेट्रोल-डीजल पर अलग-अलग राज्यों की सरकार अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं. इसके साथ ही शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं. शहर के हिसाब से अलग अलग होते हैं, जिन्हें लोकल बॉडी टैक्स भी कहा जाता है.

अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जानने के लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए https://iocl.com/petrol-diesel-price पर क्लिक करें.

ये भी पढ़ें: Gold Price Update: लगातार दूसरे दिन महंगा सोना, चांदी 2200 रुपये से ज्यादा उछली, जानें ताजा भाव