menu-icon
India Daily

10 रुपये तक गिर सकते हैं डीजल और पेट्रोल के दाम, इन पेट्रोलियम उत्पादों के दामों को लेकर हो सकता है ये ऐलान!

सरकारी तेल कंपनियां अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे और लोकसभा 2024 के चुनावों से पहले पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 रुपये तक की कमी कर सकती हैं. कच्चे तेल की कीमतों में लगातार आ रही गिरावट के चलते कंपनियां ऐसा कर सकती हैं. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
petrol

हाइलाइट्स

  • कच्चे तेल की लागत हुई है कम
  • मंहगाई को कम कर सकता है यह कदम

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले और तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद से सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल जैसे पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 10 रुपये प्रतिलीटर तक की कटौती कर सकती हैं. इसका प्रमुख कारण एक साल में करीब 15 प्रतिशत कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का आना हो सकता है. 

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक तीनों सरकारी तेल कंपनियों नेट प्रॉफिट तीसरी तिमाही में 75000 करोड़ रुपये से अधिक पहुंचने की संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार अभी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की एक्सट्रा कमाई कर रही हैं, जिसे वे ग्राहकों के लिए कम कर सकती हैं. 

2022 से नहीं कम हुए हैं दाम

तेल कंपनियों ने साल 2022 के अप्रैल माह में पेट्रोल और डीजल के दामों को घटाया था. अभी देश भर में पेट्रोल के दाम 100 रुपये और डीजल के दाम 90 रुपये प्रति लीटर के ऊपर हैं. पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती ग्राहकों को काफी राहत दे सकती है. इसके साथ ही इससे मंहगाई में कमी आने की भी संभावना है. 

6 माह में हुआ इतना प्रॉफिट

तीनों  कंपनियों भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन में सरकार प्रमोटर और मेजोरिटी स्टेक होल्डर है. वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली छमाही की बात करें तो तीनों कंपनियों का संयुक्त प्रॉफिट 57,091.87 करोड़ रुपये तक रहा है. अब तीनों कंपनियां साल की तीसरी तिमाही के नतीजों को घोषित करने वाली हैं. 

इतना है पेट्रोल और डीजल का बेस प्राइस

पेट्रोल और डीजल का बेस प्राइज अभी 57 रुपये के करीब है. केंद्र और राज्य सरकारें इस पर टैक्स लगाकर इसे 100 रुपये के पार तक पहुंचा देती हैं. इन पेट्रोलियम उत्पादों पर केंद्र सरकार 19.90 रुपये तक एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है. वहीं, राज्य सरकारें भी इसपर वैट और सेस वसूल लेती हैं. इस कारण इनका दाम इतना अधिक बढ़ जाता है.