लोकसभा चुनाव खत्म होते ही आमजन पर महंगाई की मार पड़ने लगी है. पहले दूध के दाम बढ़ाए गए और अब पेट्रोल व डीजल के दामों में भी बढ़ोत्तरी कर दी गई है. चुनाव होने के तुरंत बाद अमूल ने दूध 2 रुपए प्रति लीटर दाम बढ़ा दिए थे. अब तेल कंपनियों ने पेट्रोल व डीजल के दाम भी बढ़ा दिए हैं.
कर्नाटक में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
हालांकि पेट्रोल व डीजल के दामों में यह बढ़ोत्तरी केवल कर्नाटक में हुई है. कांग्रेस शासित कर्नाटक में पेट्रोल की कीमतें 3 रुपए और डीटल की कीमतें 3.2 रुपए बढ़ाई गई हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य सरकार ने 15 जून को पेट्रोल और डीजल पर सेल्स टैक्स में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है. राज्य सरकार की नोटिफिकेशन के अनुसार, कर्नाटक बिक्री कर (KST) 25.92 प्रतिशत से बढ़ाकर 29.84 प्रतिशत और डीजल 14.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 18.4 प्रतिशत कर दिया गया है.
नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू
वित्त विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, बढ़ी हुई दरें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं. बढ़ी हुई कीमतों के बाद अब बेंगलुरु में पेट्रोल 99.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल 85,93 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
देश के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपए और डीजल 92.15 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपए और डीजल 90.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपए और डीजल 92.34 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.