Passport Services Shutdown: अगर आप हाल फिलहाल में ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करने का प्लान कर रहे हैं तो जरा ठहरिए. बता दें कि ऑनलाइन पासपोर्ट सर्विस पोर्टल आज (29 अगस्त) रात 8 बजे से सोमवार (2 सितंबर) तक उपलब्ध नहीं रहेगा. इसके लिए पासपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस लिखा है, "पासपोर्ट सर्विस पोर्टल 29 अगस्त 2024, गुरुवार 20:00 बजे IST से 2 सितंबर, सोमवार 06:00 बजे IST तक टेक्निकल मेंटेनेंस के लिए बंद रहेगा. इस दौरान सिस्टम नागरिकों और सभी MEA/RPO/BOI/ISP/DoP/पुलिस अधिकारियों के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा."
नोटिस में आगे कहा गया है कि 30 अगस्त को बुक की गई सभी अपॉइंटमेंट्स को रीस्केड्यूल किया जाएगा. आवेदकों को उनके रजिस्टर्ड नंबरों पर SMS के जरिए नई तारीखों के बारे में सूचित किया जाएगा.
चंडीगढ़ रीजनल पासपोर्ट ऑफिस ने एक नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि मेन ऑफिस, सेक्टर 34 ए में जनरल इन्क्वायरी वॉक-इन काउंटर 30 अगस्त को बंद रहेगा. इस बीच, रीजनल पासपोर्ट ऑफिस, रांची के तहत आने वाले सभी पासपोर्ट सर्विस केंद्र शुक्रवार को बंद रहेंगे. बता दें कि मार्च 2024 में भी मेंटेनेंस के लिए सर्विसेज बंद की गई थीं.
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कई फर्जी वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन आवेदकों से डाटा इकट्ठा करते हैं और ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने और पासपोर्ट जमा करते हैं. साथ ही अपॉइंटमेंट के लिए पैसे भी मांगते हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा, "मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि कई फर्जी वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन आवेदकों से डाटा इकट्ठा करती हैं और फिर उनसे पैसे वसूलती हैं. इस तरह की फर्जी वेबसाइट *.org, *.in, *.com डोमेन नाम से रजिस्टर्ड हैं जैसे www.indiapassport.org, www.online-passportindia.com, www.passportindiaportal.in, www.passport-india.in, www.passport-seva.in, www.applypassport.org समेत कई अन्य शामिल हैं.