Passport : विदेश यात्रा करने के लिए पासपोर्ट होना जरूरी है. अगर आपके पास पासपोर्ट नहीं है तो आप दूसरे देश नहीं जा सकते हैं. आज से कुछ साल पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए हमें सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब वक्त बदल चुका है. ऑनलाइन का जमाना आ चुके हैं. आप घर बैठे पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि कुछ मिनट में पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें.
अगर आप घर पर बैठकर ही पासपोर्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको mPassport Seva ऐप डाउनलोड करना होगा. इस ऐप के जरिए आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं. एक बार आवेदन करने के बाद आपको बार-बार सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा बस एक बार वेरिफिकेशन के लिए पुलिस स्टेशन जाना होगा.
mPassport Seva के जरिए अगर आप पासपोर्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का अनुपालन करना होगा.
यह भी पढ़ें- Tata Car Offers: कार खरीदने का सपना होगा अब पूरा, 30 तारीख तक इन कारों पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर