Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बीते 24 जनवरी को 'हलवा सेरेमनी' की गई थी. हर साल बजट पेश होने से पहले ये सेरेमनी की जाती है. जब भी बजट तैयारी की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है तो अंतिम चरण में 'हलवा सेरेमनी' का आयोजन किया जाता है. इस बार का भी बजट पेपरलेस होने वाला है. आम नागरिक भी बजट को अपने मोबाइल पर देख पाएंगे. यह देश का चौथा पेपरलेस बजट होने वाला है. इससे पहले देश में तीन बार पेपरलेस बजट पेश किए जा चुके हैं. बीते 24 जनवरी को वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी दी.
पेपरलेस बजट
अंतरिम बजट होगा पेश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगी. यह एक अंतरिम बजट होगा. वह अपने बजट भाषण के साथ बजट की शुरुआत करेंगी. जिस वर्ष लोकसभा का चुनाव होता है उस साल देश में दो बजट पेश किए जाते हैं. पहला अंतरिम बजट और दूसरा पूर्ण बजट. अंतरिम बजट 3 से 4 महीने का होता है. चुनाव के बाद सरकार बनने पर नई सरकार देश का पूर्ण बजट पेश करती है.
6वीं बार बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना पहला बजट 5 जुलाई 2019 में पेश किया था. वह पूर्ण बजट था. उस वर्ष लोकसभा चुनाव हुए थे. चुनाव से पहले अंतरिम बजट पीयूष गोयल ने पेश किया था. अब तक निर्मला सीतारमण पांच बार देश का बजट पेश कर चुकी हैं. अब छठी बार वह बजट पेश करने जा रही हैं.
पहली बार कब पेश किया गया था पेपरलेस बजट
देश में पहली बार पेपरलेस बजट 2021 में पेश किया गया था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहला पेपरलेस बजट पेश किया था. कोरोना की वजह से तब पेपरलेस बजट पेश किया गया था, जिसके बाद से हर साल पेपरलेस बजट पेश किया जाने लगा. उसके बाद से वह 2022-23, 2023-24, वित्त वर्ष के लिए पेपरलेस बजट पेश किया गया था. अब वह चौथी बार अपना पेपरलेस बजट पेश करेंगी.