menu-icon
India Daily

PAN Card: गुम हो गया है पैन कार्ड तो फ्री में ऐसे करें डाउनलोड

PAN Card: बैंक अकाउंट ओपन कराने से लेकर डीमैट अकाउंट खोलने तक पैन कार्ड की जरूर हर जगह पड़ती है. अगर गलती से पैन कार्ड गुम हो जाए तो बहुत से जरूरी काम रुक जाते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
PAN Card: गुम हो गया है पैन कार्ड तो फ्री में ऐसे करें डाउनलोड

PAN Card: आज के समय में अगर  पैन कार्ड नहीं है तो कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आधार कार्ड की ही तरह कई जगहों पर पैन कार्ड बहुत जरूरी होता है.

पैन कार्ड को भारत सरकार का इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जारी करता है. इसमें 10 अल्फा न्यूमेरिक अंक होते हैं. इसकी जरूरत इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के दौरान भी पड़ती है. अगर गलती से पैन कार्ड खो जाता है तो भी हमें  कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हालांकि, अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आप कुछ ही मिनट में बड़े ही आसानी से पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

कैसे डाउनलोड करें पैन कार्ड (How to download pan card?)

पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाना होगा.  पोर्टल पर जाकर लॉगिन करें. (https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/)
     
  • इसके बाद आपको होमपेज के बाएं साइड दिख रहे विकल्पों में से इंस्टेंट ई-पैन के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
     
  • जैसे ही आप इंस्टेंट ई-पैन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. यहां पर आपको दो विकल्प दिखेगा. पहला Get New e-PAN और दूसरा Check Status/ Download PAN. इसमें से आपको पहले वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा.
     
  • जैसे ही आप Get New e-PAN वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा. यहां पर आपसे आपका आधार कार्ड नंबर मांगा जाएगा.
     
  • दिए गए बॉक्स में आपको 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर डालना है. इसके बाद आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करना है और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना  है.
     
  • आगे बढ़ते ही आपके रजिस्टर्ड आधार नंबर पर एक ओटीपी आएगा. OTP डालकर चेक बॉक्स पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
     
  • इसके बाद UIDAI के साथ अपनी जानकारी सत्यापित करने के लिए दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक करें और आगे बढ़ें. 
     
  • जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे और सबमिट पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा. इसमें दी गई जानकारी एक्नॉलेजमेंट आईडी नोट कर लें.
     
  • अब आपको इनकम टैक्स के ई-फिलिंग पोर्टल (https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/login) पर लॉगिन करें.
     
  • ई-फिलिंग पोर्टल पर लॉगिन करते ही आपके सामने एक डैशबोर्ड खुल जाएगा. यहां आपको ई-पैन डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालना होगा.
     
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी दर्ज करते ही आपको ई-पैन डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखेगा. अब आसानी से अपना डिजिटली साइन पैन डाउनलड करके कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं.  

यह भी पढ़ें-  Brainless Jellyfish: इस मछली के पास नहीं है दिमाग फिर भी सीखती है, जानें क्या है इसकी खासियत