Oyo: ऑनलाइन होटल एग्रीगेटर प्लेटफार्म OYO की वैल्यूएशन कम हो गई है. कंपनी ने इनक्रेड से 417 करोड़ रुपये का फंड रेज किया है. ओयो ने यह फंड 19,756 करोड़ रुपये (2.38 अरब डॉलर) की वैल्यूएशन पर उठाया है. कंपनी की पीक वैल्यूएशन जो करीब 10 अरब डॉलर थी. इससे 76 फीसदी कम वैल्यूएशन पर कंपनी ने पैसे रेज किए हैं. कंपनी ने यह फंडिंग 10 करोड़ डॉलर के राउंड के अंतर्गत उठाई है. यानी नई फंडिंग 10 करोड़ डॉलर के राउंड का हिस्सा है. इसके बाद OYO अपना आईपीओ भी ला सकती है.
इससे पहले कंपनी ने मई के महीने में आईपीओ के लिए दाखिल किए गए अपने एप्लिकेशन को वापस ले लिया था. कंपनी अपने ऊपर से कर्ज उतारने के लिए 45 करोड़ डॉलर का निवेश जुटाना चाहती है.
सूत्रों के मुताबिक इस बार कंपनी का EBITDA (Earning Before Tax) 888 करोड़ रुपये था. वहीं 2023 के वित्त वर्ष में यह 274 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने विश्व भर में 5 हजार होटल और 6 हजार घर अपने साथ जोड़े थे. कंपनी के ऑपरेटिंग कॉस्ट में भी सुधार हुआ है.
कंपनी की वित्तीय स्थिति को सुधरते देख जून में फिच रेटिंग्स ने ओयो के क्रेडिट रेटिंग को अपग्रेड किया था. ओयो का फोकस भारत के साथ ग्लोबल स्तर पर भी है.
रितेश अग्रवाल द्वारा 2012 में स्थापित, OYO में शुरू में मुख्य रूप से बजट होटल शामिल थे. जनवरी 2020 तक, ओयो रूम्स से 80 देशों के 800 शहरों में 43,000 से अधिक होटल जुड़ चुके थे. कंपनी इस समय ग्लोबल स्तर पर अपने बिजनेस को बढ़ाने पर फोकस कर रही है.