menu-icon
India Daily

Gold And Silver Price Today: सोने के नरम हुए तेवर पर चांदी की चमक बरकरार

Gold And Silver Price Today: गुरुवार 2 मई को सोने के भाव में कमी देखी गई है. वहीं, चांदी के दामों तेजी देखने को मिली है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
gold
Courtesy: pexels

Gold And Silver Price Today: सर्राफा बाजार में सोने के दामों में नरमी देखने को मिली है. वहीं, चांदी के दामों में अभी भी तेजी बरकरार है. 2 मई गुरुवार को 24 कैरेट सोना 40 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है. अब सोने का मार्केट में रेट 71670 रुपये है. वहीं, चांदी 69 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 80119 रुपये के भाव पर पहुंच गई है. सोने के भाव में गिरावट लखनऊ, कानपुर, कोलकाता, इंदौर, गोरखपुर, अहमदाबाद और चेन्नई में दर्ज की गई है. 

बीते 19 अप्रैल को सोना ऑल टाइम हाई 73596 रुपये पर था. इस लिहाज से देखा जाए तो सोना प्रति 10 ग्राम पर 1807 रुपये तक सस्ता हो चुका है. वहीं, चांदी 16 अप्रैल को ऑल टाइम हाई 83632 रुपये प्रति किलो से 3208 रुपये प्रति किलो तक सस्ती हो चुकी है. 

2 मई को ऐसा रहा भाव

आईबीजेए द्वारा जारी लेटेस्ट रेट लिस्ट के अनुसार, 2 मई को 23 कैरेट सोना 40 रुपये सस्ता होकर 71383 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ पहुंचा है. 22 कैरेट सोने की कीमत में 36 रुपये प्रति 10 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड का रेट भी 30 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हो गया. 14 कैरेट गोल्ड के मूल्य में भी 23 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी देखी गई है. अब इसका रेट 419127 रुपये है. 

इतना लगेगा GST

सोना और चांदी पर 3 प्रतिशत जीएसटी लगता है. इस हिसाब से प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट 73820, 23 कैरेट 73524 और 22 कैरेट का भाव 67619 रुपये व 18 कैरेट सोने का जीएसटी समेत भाव 55365 रुपये हो गया है.