menu-icon
India Daily

AIIMS में अब कैश नहीं बल्कि सिर्फ 'स्मार्ट कार्ड' से होगा पेमेंट, जानें कैसे होगा रिचार्ज

AIIMS: दिल्ली AIIMS में अब किसी भी तरह का कैश पेमेंट पूरी तरह बंद होगा. अब सिर्फ स्मार्ट कार्ड के जरिए ही पेमेंट करना होगा. इसके लिए नए केंद्र खोले जाएंगे.

auth-image
Edited By: Aparajita Singh
AIIMS Delhi

हाइलाइट्स

  • अब दिल्ली AIIMS कैश में पेमेंट नही होगी
  • बिल में अब नहीं होगी गड़बड़ी

AIIMS Delhi: दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने एक बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली AIIMS में अब किसी भी तरह के कैश पेमेंट पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. अब सिर्फ स्मार्ट कार्ड के जरिए ही भुगतान किया जा सकेगा. 31 जनवरी से AIIMS में ये सुविधा शुरू हो जाएगी. 

AIIMS ने डायरेक्टर डॉ. एम श्रीनिवास ने इस बारे में एक आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार, मरीजों और अस्पताल के स्टाफ को स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराने के लिए और इसके रिचार्ज के लिए टॉप-अप केंद्र खोले जाएंगे. 

बिल में गड़बड़ी को रोकने के लिए लिया गया फैसला 

AIIMS ने डायरेक्टर ने अपने आदेश में कहा कि एक आउटसोर्स सेवा देने वाली कंपनी ने मरीज के बिल में गड़बड़ी कर के उससे ज्यादा पैसे ले लिए थे. आगे इस तरह की घटना न हो, इसलिए अब स्मार्ट कार्ड से ही भुगतान किया जाएगा. खास बात ये है कि इस कार्ड से AIIMS के सभी विभागों सहित कैफेटेरिया में भी पेमेंट कर सकेंगे. यह कार्ड ओपीडी, अस्पताल और केंद्रों के भीतर 24 घंटे काम करेगा. 

कैसे होगा रिचार्ज?

जानकारी के अनुसार, स्मार्ट कार्ड के रिचार्ज के लिए AIIMS के ही अंदर टॉप-अप केंद्र खोले जाएंगे. मरीज को नजदीक केंद्र पर ही रिचार्ज की सुविधा होगी, उसे केंद्रीय व्यवस्था के पास नहीं भेजा जाएगा. इसके साथ ही कोई भी यहां पर कैश या ऑनलाइन पेमेंट से स्मार्ट कार्ड खरीद सकेगा. 

बता दे, इससे पहले 17 नवंबर को AIIMS के डायरेक्टर ने आदेश दिया था कि ये सुविधा 1 अप्रैल से शुरू होगी लेकिन अब इसे 31 मार्च से ही लागू कर दिया जाएगा.