Share Market News: वित्त वर्ष 2024-25 के पहले ही दिन शेयर बाजार के निफ्टी50 इंडेक्स ने अपने नए हाई 22,529.95 के लेवल को छू लिया. इससे पहले निफ्टी50 का रिकॉर्ड हाई लेवल 22,526.6 था. 9.37 बजे सेंसेक्स 0.77 प्रतिशत (567.59 अंक) तक चढ़कर 74,218.94 पर पहुंच गया वहीं निफ्टी 0.86 प्रतिशत (192.20 अंक) तक चढ़कर 22,519.10 पर पहुंच गया. आज 2,606 शेयरों में तेजी जबकि 417 शेयरों में गिरावट देखने को मिली जबकि 128 शेयर में कोई एक्शन देखने को नहीं मिला.
तेजी को लेकर क्या कह रहे एक्सपर्ट्स
जियोजित फाइनेंशिल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने मार्केट की तेजी को लेकर कहा कि बाजार में इस समय कंसॉलिडेशन (ठहराव) के संकेत हैं लेकिन पिछले दो कारोबारी सत्रों में निफ्टी में आई 322 अंकों की तेजी से निफ्टी में और तेजी के संकेत देखने को मिल रहे हैं.
ब्याज दरों में कटौती के संकेतों को लेकर निवेशकों में उत्साह
वहीं मेहता इक्विटीज के सीनियर वॉइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने कहा कि मंदी की चुनौतियों के बावजूद अमेरिकी फेडरल बैंक ने इस साल ब्याज दरों में तीन कटौतियों के संकेत दिए हैं, निवेशकों में इसको लेकर उत्साह है और इसी वजह से बाजार में तेजी का माहौल है.
इंट्राडे में जारी रह सकती है उठा-पटक
उन्होंने कहा कि हालांकि निकट अवधि में इंट्राडे में उठा-पटक जारी रह सकती है. आने वाले कुछ दिनों में बाजार की चाल चौथी तिमाही के कंपनियों के आय के आंकड़ों पर निर्भर करेगी. आज के दिन के लिए निफ्टी का सपोर्ट 22,200 है जबकि रजिस्टेंट 22,600 है.
सभी इंडेक्स हरे निशान पर कर रहे कामकाज
शुरुआती सत्र में निफ्टी50 के अलावा निफ्टी मिडकैप 100, निफ्टी स्मॉलकैप 100 में भी लगभग 1.3 प्रतिशत की तेजी दिखी. खबर लिखे जाने तक लगभग हर सेक्टर हरे निशान पर कामकाज कर रहे हैं. मीडिया, मेटल, सरकारी बैंक में सबसे अधिक तेजी देखने को मिल रही है.
वैश्विक बाजारों से कैसे हैं सकेत
वैश्विक बाजारों से भी मिले जुले संकेत मिल रहे हैं. गुरुवार को सप्ताह के अंत में S&P 500 में हल्की बढ़त देखने को मिली थी, जो 5 सालों में इसका पहली तिमाही का सबसे अच्छा प्रदर्शन है. अमेरिकी स्टॉक्स S&P 500 एंड डाऊ जोन्स दोनों हल्की बढ़त के साथ बंद हुए. यूएस फेड की ब्याज दरों में कटौती के ऐलान के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है.
हालांकि जापान के शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. निकेई 225 इंडेक्स में 1.5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली जबकि अन्य एशियाई बाजारों में बढ़ोत्तरी देखी गई. दक्षिण कोरिया का के कोस्पी और हॉगकॉग के हेंग सेंग में 0.9 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल रही है.