एक स्मॉलकैप कंपनी के शेयर्स ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. कंपनी के शेयर्स में पिछले 7 सालों में 35000 प्रतिशत से भी अधिक का उछाल आया है. बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 10299.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गए. इसके साथ ही इस कंपनी के शेयर्स एक साल का नया हाई भी बनाया है. अब कंपनी अपने निवेशकों को तोहफा देने की तैयारी कर रही है. इसके लिए कंपनी बोनस शेयर देने के साथ ही अपने निवेशकों को शेयर बांटेगी.
इस स्मॉल कैप कंपनी का नाम एसजी मार्ट है. इसका हेडक्वॉर्टर अहमदाबाद में है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया है कि आगामी 8 जनवरी 2024 को बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स की मीटिंग होने जा रही है. इस बैठक में कंपनी का बोर्ड शेयर बांटने और बोनस शेयर देने के प्रस्ताव पर विचार करेगा. यह पहला मौका होगा, जब यह कंपनी निवेशकों को बोनस शेयर देगी. एसजी मार्ट का नाम पहले किनटेक रिन्यूएबल्स था. कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी के साथ ही पावर जनरेशन का बिजनेस करती है.
एसजी मार्ट के शेयर्स प्राइज में बीते 1 साल में 2252 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है. बीते साल 6 जनवरी 2023 को इस कंपनी के शेयर प्राइज 438 रुपये के स्तर पर थे. वहीं, कंपनी के शेयर प्राइज 5 जनवरी 2024 को 10299.15 रुपये पर पहुंच गए थे. कंपनी के शेयर्स का एक साल का लो लेवल 342.95 रुपये रहा है. बीते छह माह में इस कंपनी के शेयर्स में 372 प्रतिशत की तेजी आई है. कंपनी के शेयर इस अवधि में 2183.50 रुपये से बढ़कर 10299.15 रुपये पर पहुंच गए हैं. बीते एक माह में एसजी मार्ट के शेयर्स में 31 प्रतिशत का उछाल आया है. बीते 7 सालों की बात करें तो इस कंपनी के शेयर प्राइज 28 रुपये से बढ़कर 10 हजार के पार पहुंच गए हैं.