Champions Trophy 2025

एक साल में 216% का शानदार रिटर्न, क्या आपके पोर्टफोलियो में है यह मल्टीबैगर स्टॉक?

शेयर बाजार के निवेशकों को हमेशा मल्टीबैगर शेयर की तलाश रहती है, लेकिन मल्टीबैगर शेयर को खोजना इतना भी आसान नहीं. इसके लिए स्टॉक मार्केट के गूढ़ ज्ञान की जरूरत पड़ती है. आज हम आपको एक ऐसा ही मल्टीबैगर शेयर बताने जा रहे हैं जिसने बेहद कम समय में अपने निवेशकों की झोली भर दी है.

social media

Multibagger share: शेयर बाजार का हर एक निवेशक मल्टीबैगर शेयर की तलाश में रहता है लेकिन यह तलाश कुछ गिने चुने लोगों की ही पूरी होती है. जिस इंसान के हाथ मल्टीबैगर शेयर लग जाता है उसकी किस्मत पलट जाती है. आज हम आपको ऐसा ही एक मल्टीबैगर शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं. इस शेयर का नाम है RVNL (रेल विकास निगम लिमिटेड). मोदी सरकार में तो मानो इस शेयर को पंख लग गए हैं.

पिछले एक महीने में 53 प्रतिशत का धमाकेदार रिटर्न

पिछले एक महीने में ही इस शेयर ने 53.24 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं एक साल के भीतर अब तक यह शेयर 216.45% उछला है. वहीं इस साल जनवरी से लेकर 13 जून 2024 तक इस शेयर ने अपने निवेशकों को दोगुने से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है.

आखिर रॉकेट की रफ्तार से क्यों भाग रहा RVNL का शेयर
RVNL में दमदार तेजी की वजह कंपनी को धड़ाधड़ मिल रहे ऑर्डर हैं. पिछले कुछ महीनों कंपनी को कई ऑर्डर मिले हैं. सेंट्रल रेलवे से उसे हाल ही में 138.46 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. इसके अलावा, आरवीएनएल को बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से 394.24 करोड़ रुपये के अनुबंध के लिए स्वीकृति पत्र मिला है.

शेयर को लेकर क्या कह रहे स्टॉक मार्केट के दिग्गज

एंजेल वन में सीनियर रिसर्च एनालिस्ट-टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स ओशो कृष्ण ने कहा कि तकनीकी लेवल पर RVNL का शेयर ओवरबॉट जोन में है इसके बाद भी उसमें तेजी बनी हुई है जो निवेशकों के कंपनी पर भरोसे को दर्शाता है. उन्होंने RVNL का सपोर्ट लेवल 360 के आसपास और रजिस्टेंस लेवल 400-420 के बीच बताया है.

वहीं प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट शिजू कूथुपालक्कल ने कहा कि 385 के रजिस्टेंस लेवल को पार करने के बाद अब इस शेयर में और भी तेजी की उम्मीद बन गई है. उन्होंने कहा कि 372 का स्टॉप लॉस लगाते हुए RVNL को 417 के टार्गेट के लिए खरीदा जा सकता है.

वहीं रेलीगेयर ब्रोकिंग में सीनियर वॉइस प्रेसिडेंट (रिटेल रिसर्च) रवि सिंह का कहना है कि डेली चार्ट्स पर यह स्टॉक शानदार दिख रहा है और यह जल्द ही 405 का स्तर छू सकता है. उन्होंने 387 का स्टॉप लॉस लगाते हुए शेयर को खरीदने की सलाह दी है.

क्या करती है कंपनी
बता दें कि RVNL भारतीय रेलवे की कार्यकारी शाखा है जो रेल मंत्रालय के अधीन रेलवे की परियोजनाओं को पूरा करती है. कंपनी टर्नकी बेसिस पर काम करती है यानी प्रोजेक्ट के शुरू होने से लेकर उससे जुड़े सारे काम कंपनी खुद ही करती है. गौरतलब है कि RVNL एक सरकारी कंपनी है. मार्च 2024 तक सरकार की कंपनी में 72.84 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.