menu-icon
India Daily

2024 में Jio Financial का बड़ा धमाका! इस मार्केट में धमाकेदार एंट्री की तैयारी

Jio Financial Files For Mutual Fund License: एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी आए दिन अपने कारोबार का विस्तार कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुकेश अंबानी अब अपनी नई कंपनी के साथ म्यूचुअल फंड के बाजार में एक धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Mukesh Ambani

हाइलाइट्स

  • म्यूचुअल फंड बाजार में एंट्री करने वाले हैं मुकेश अंबानी
  • जियो फाइनेंशियल ने सेबी के पास इस संबंध में आवेदन दिया

Jio Financial Files For Mutual Fund License: एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी आए दिन अपने कारोबार का विस्तार कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुकेश अंबानी अब अपनी नई कंपनी के साथ म्यूचुअल फंड के बाजार में एक धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं. इस मार्केट में उतरने के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल ने ब्लैकरॉक के साथ मिलकर सेबी के पास एक आवेदन दिया है.

बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार Jio Financial जल्द म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में एंट्री करेगी. रिपोर्ट  के अनुसार मार्केट रेग्युलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) भारत में म्यूचुअल फंड व्यवसाय शुरू करने के लिए जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और ब्लैकरॉक फाइनेंशियल मैनेजमेंट को सैद्धांतिक मंजूरी देने की प्रक्रिया में है. 

सेबी ने नए आवेदकों की लिस्ट जारी की

जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर 2023 को मुकेश अंबानी की कंपनी की ओर से सेबी के पास म्यूचुअल फंड मार्केट में एंट्री के संबंध में लाइसेंस के लिए आवेदन दिया गया है. फिलहाल लाइसेंस के लिए प्रक्रिया जारी है. आपको बताते चलें, सेबी की ओर से तय समय पर म्यूचुअल फंड आवेदकों की लिस्ट जारी की जाती है.

5 साल बाद दोबारा एंट्री की तैयारी

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में Jio Financial Services की एंट्री के संबंध में सेबी की ओर से अभी तक कोई  फैसला नहीं लिया गया है. आपको बताते चलें, BlackRock एसेट मैनेजर्स सेक्टर में सबसे बड़ा फंड रह चुका है. इससे पहले यह डीएसपी ब्लैकरॉक के रूप में जाना जाता था. साल 2018 में अलग होने के बाद पांच साल बाद ब्लैकरॉक ने एक बार फिर मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ आकर इस मार्केट में एंट्री मारने की पूरी तैयारी कर ली है.