menu-icon
India Daily

UPI Transactions Record: 2023 में भारत ने डिजिटल पेमेंट में रच दिया इतिहास, हुए 100 बिलियन से ज्यादा UPI ट्रांजैक्शन

UPI Transactions Record: दिसंबर 2023 में यूपीआई के जरिए रिकॉडतोड़ 18.23 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ. 2022 के मुकाबले यह 54 फीसदी अधिक रहा. वहीं, 2023 में भारत में 100 अरब से अधिक UPI ट्रांजैक्शन हुए. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
upi transaction

हाइलाइट्स

  • UPI के जरिए 2023 में हुए रिकॉर्डतोड़ ट्रांजैक्शन
  • 2022 के मुकाबले 2023 में 44 फीसदी अधिक ट्रांजैक्शन

UPI Transactions Record: साल 2023 अब इतिहास के पन्नों में सिमट गया है. कई मायनों में पिछला साल ऐतिहासिक रहा. डिजिटल पेमेंट की बात करें तो पिछले वर्ष भारत ने एक नया मुकाम हासिल किया है. दिसंबर 2023 में यूपीआई के जरिए रिकॉडतोड़ 18.23 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ. 2022 के मुकाबले यह 54 फीसदी अधिक रहा. वहीं, 2023 में भारत में 100 अरब से अधिक UPI ट्रांजैक्शन हुए. 

 

2022 के मुकाबले 44 फीसदी की बढ़ोतरी

भारत में डिजिटल पेमेंट का दायरा बढ़ रहा है.  शहरी इलाकों से लेकर गांव, मोहल्लों तक लोग डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के आंकड़ों के अनुसार 2022 के मुकाबले 2023 में यूपीआई पेमेंट में 44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 2023 में 118 अरब ट्रांजैक्शन हुए हैं. जिसमें से दिसंबर में ही 12.02 अरब ट्रांजेक्शन हुए है. 

 


2022 की तुलना में यह 42 फीसदी अधिक रहा. वहीं, अक्टूबर 2023 में 11.24 अरब ट्रांजेक्शन और 17.40 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ. और नवंबर 2023 में यूपीआई के जरिए 11.41 अरब ट्रांजैक्शन और 17.16 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है. 

 

बढ़ रही है UPI से पेमेंट करने वालों की संख्या

बदलते दौर के साथ भारत की अर्थव्यवस्था भी बदल रही है. और इस बदलती अर्थव्यवस्था में यूपीआई अहम भूमिका निभा रही है. अगस्त 2022 में  74 अरब UPI ट्रांजैक्शन हुए थे जबकि 2023 में 60 फीसदी बढ़कर यह 118 अरब पहुंच गया. 

पहली बार अगस्त 2023 में  यूपीआई ने 10 अरब ट्रांजैक्शन का आंकड़ा पार किया था. साल दर साल यूपीआई ट्रांजैक्शन का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. UPI के जरिए 2023 में कुल 182 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ. जबकि 2022 में यह आंकड़ा 126 लाख करोड़ रुपये का था.