menu-icon
India Daily

MHT CET 2024: महाराष्ट्र सीईटी परीक्षा का संशोधित शेड्यूल जारी, जानें कब है एग्जाम की तारीख

महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) सेल ने आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का संशोधित अस्थायी कार्यक्रम जारी कर दिया है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
MHT CET 2024

हाइलाइट्स

  • महाराष्ट्र सीईटी परीक्षा का संशोधित शेड्यूल जारी
  • इच्छुक उम्मीदवार जारी किये गए वेबसाइट पर करें विजीट

नई दिल्ली: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) सेल ने आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का संशोधित अस्थायी कार्यक्रम जारी कर दिया है. एमएचटी सीईटी 2024 परीक्षा 2 मार्च को शुरू होगी और 12 मई 2024 को समाप्त होगी. संशोधित शेड्यूल के अनुसार पीसीएम (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित) और पीसीबी (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान) स्ट्रीम के लिए एमएचटी सीईटी 2024 परीक्षा 16 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2024 तक होने की संभावना है.

जानें कब किस कोर्स के लिए आयोजित की जाएगी परीक्षाएं? 

एमएएच बीएड-एमएड 3 वर्षीय कोर्स और एमएएच एमएड सीईटी परीक्षा 2 मार्च को आयोजित की जाएगी. बीएड (सामान्य एवं विशेष) और बीएड ईएलसीटी सीईटी परीक्षा 3 से 6 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. वहीं एमबीए/एमएमएस सीईटी परीक्षा अस्थायी रूप से 9- 10 मार्च को निर्धारित किया गया है और एमसीए सीईटी 14 मार्च को आयोजित होने की संभावना है. 3 वर्षीय एलएलबी प्रवेश परीक्षा संभवतः 12 और 13 मार्च को होगी और 5 वर्षीय एलएलबी सीईटी अस्थायी रूप से 5 मई को निर्धारित है. चार वर्षीय कोर्स बीए, बीएससी, बीएड पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा अस्थायी रूप से 2 मई को निर्धारित की गयी है. 

इच्छुक उम्मीदवार इस वेबसाइट पर करें विजीट

एमएचटी सीईटी 2024 परीक्षा में तीन सब्जेक्ट शामिल होंगे. गणित या जीव विज्ञान, भौतिकी और रसायन विज्ञान. एमएचटी सीईटी पेपर तैयार करने में कक्षा 11 के सिलेबस को 20 फीसदी और कक्षा 12 के सिलेबस को 80 फीसदी महत्व दिया जाएगा. परीक्षा 180 मिनट की अवधि तक चलने वाली है.इन राज्य स्तरीय परीक्षाओं के लिए पंजीकरण वेबसाइट cetcel.mahacet.org पर होस्ट किए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार इस वेबसाइट पर वेरिफाई कर सकते हैं और आगे की अपडेट के लिए इसे देख सकते हैं.