menu-icon
India Daily

मेरा बिल, मेरा अधिकार स्‍कीम दे रही 1 करोड़ रुपए जीतने का मौका, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

Mera Bill Mera Adhikar: केंद्र सरकार ने GST लकी ड्रा 'मेरा बिल मेरा अधिकार' योजना की शुरुआत की है. यह योजना छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू की गई है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
मेरा बिल, मेरा अधिकार स्‍कीम दे रही 1 करोड़ रुपए जीतने का मौका, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने GST लकी ड्रा 'मेरा बिल मेरा अधिकार' योजना की शुरुआत की है. यह योजना छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू की गई है. जिसमें इनाम के लिए इस वित्तीय वर्ष 30 करोड़ रुपये अलग रखा गया है. 1 सितंबर 2023 से लॉन्च हुई इस योजना को इस उद्देश्य के साथ शुरू किया गया है ताकि देश की जनता हर खरीदारी पर GST बिल लें. इस स्कीम के तहत कम से कम 200 रुपए के GST बिल से आप हर महीने 10 लाख रुपए तक जीत सकते हैं.

मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप पर कैसे करें रजिस्ट्रेशन

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले इसका मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन कर आप इस पर लॉगिन कर लें. उसके बाद पिछले एक महीने की खरीदारी के दौरान मिले 200 रुपए से ज्यादा मूल्य के GST बिल के फोटो अपलोड कर लकी ड्रा में नाम दर्ज करा कराए. इसके बाद अपनी डिटेल्स को कंफर्म करें. इसके बाद प्रोसिड टैप पर क्लिक करें. यहां ये ध्यान रखना है यहां भरी गई जानकारी में बदलाव नहीं होगा फिर ओटीपी दर्ज कर वेरिफिकेशन करें. इस स्कीम में भारत के सभी नागरिक भाग ले सकते हैं. इस स्कीम के तहत एक नियमित समय के बाद लकी ड्रा निकाला जाएगा.

जानें 'मेरा बिल मेरा अधिकार' योजना क्या है?

केंद्र सरकार ने असम, गुजरात, हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेशों पुडुचेरी, दादरा नगर हवेली और दमन और दीव में मेरा बिल मेरा अधिकार योजना शुरू किया है. केंद्र सरकार इस स्कीम में लकी-ड्रॉ के जरिए हर महीने 800 लोगों का चयन करेगी. इन चुने गए सभी लोगों को 10-10 हजार रुपए का इनाम मिलेगा. वहीं हर महीने 10 ऐसे लोगों को भी चुना जाएगा. जिन्हें 10-10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. इसके अलावा हर 3 महीने पर इन्हीं बिलों पर बंपर-ड्रॉ भी निकाला जाएगा. जिसमें दो लोगों को 1-1 करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: CPI सांसद बिनॉय विश्वम ने राष्ट्रपति मुर्मू को लिखा पत्र, विशेष सत्र बुलाए जाने को लेकर महामहिम से कर दी यह बड़ी अपील