menu-icon
India Daily

March 2025 Bank Holidays: मार्च में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, होली समेत इन त्योहारों पर रहेगी छुट्टी, यहां देख लें पूरी लिस्ट

मार्च के महीने में अगर आपको भी बैंक से जुड़े काम करवाने हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, होली के त्योहार और अन्य छुट्टियों को मिलाकर कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे.

auth-image
Edited By: Garima Singh
March 2025 Bank Holidays
Courtesy: x

March 2025 Bank Holidays: मार्च के महीने में अगर आपको भी बैंक से जुड़े काम करवाने हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, होली के त्योहार और अन्य छुट्टियों को मिलाकर कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसलिए बैंक से जुड़े कोई भी काम करने से पहले इस खबर को पूरा पढ़ लें, जिससे आपको आने वाले दिनों में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

बैंक ग्राहकों को मार्च 2025 में होने वाली कई बैंक छुट्टियों के बारे में पहले से ही पता होना चाहिए. विभिन्न शहरों में बैंक नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट और क्षेत्रीय त्योहारों के अनुसार विशिष्ट तिथियों पर बंद रहेंगे। बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को भी काम नहीं करेगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) राज्य-विशिष्ट बैंक छुट्टियों का वार्षिक कैलेंडर जारी करता है, जिसके मुताबिक मार्च के महीने में इतने दिन बैंक बंद रहने के निर्देश दिए हैं.

मार्च 2025 बैंक अवकाश: राज्यवार सूची

7 मार्च (शुक्रवार): मिजोरम में बैंकिंग परिचालन स्थगित रहेगा.

13 मार्च (गुरुवार): होलिका दहन के कारण उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और झारखंड में बैंकिंग प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. केरल में अट्टुकल पोंगाला त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे.

14 मार्च (शुक्रवार): गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली, गोवा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

15 मार्च (शनिवार): त्रिपुरा, ओडिशा, मणिपुर और बिहार में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी.

22 मार्च (शनिवार): चौथा शनिवार होने के कारण सभी राज्यों में बैंक बंद रहेगा.

27 मार्च (गुरुवार): शब-ए-कद्र की वजह से जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

28 मार्च (शुक्रवार): जुमा-उल-विदा के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंकिंग परिचालन बंद रहेगा.

31 मार्च (सोमवार): हिमाचल प्रदेश और मिजोरम को छोड़कर अधिकांश राज्यों में रमजान-ईद (ईद-उल-फितर) की छुट्टी होने के बावजूद, भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी एजेंसी बैंकों और सरकारी लेनदेन करने वालों को 31 मार्च, 2025 (सोमवार) को चालू रहने का निर्देश दिया है.

इन तिथियों पर बैंक बंद रहने के बावजूद ग्राहकों को एटीएम, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा मिलती रहेगी। किसी भी असुविधा से बचने के लिए वित्तीय लेन-देन की योजना पहले से बना लेना उचित है.