menu-icon
India Daily

LPG Price Hike: महीने के पहले दिन महंगाई का झटका, LPG गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा, जानें कितने बढ़े दाम?

LPG Price Hike: दीपावली से पहले और नवंबर महीने के पहले दिन ही लोगों को महंगाई का एक बड़ा झटका लगा है. पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
LPG Price Hike: महीने के पहले दिन महंगाई का झटका, LPG गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा, जानें कितने बढ़े दाम?

LPG Price Hike: दीपावली से पहले और  नवंबर महीने के पहले दिन ही लोगों को महंगाई का एक बड़ा झटका लगा है. पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. 19 किलो  वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये से ज्यादा का इजाफा किया गया है.

बढ़ोतरी के बाद सिलेंडर की कीमत

IOCL की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार 19 किलो वाले कॉमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के लिए देस की राजधानी दिल्ली में अब 1,833 रुपए चुकाने होंगे. आपको बताते चलें, इससे पहले दिल्ली में 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1731 रुपए थी. दिल्ली के अलावे मुंबई की अगर हम बात करें तो यहां अब 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए 1785.50 रुपए, कोलकाता में 1839.50 रुपए तो वहीं चेन्नई में 1999.50 रुपए चुकाने होंगे.

ये भी पढ़ें: UP News: दीपावली से पहले योगी सरकार ने जनता को दिया तोहफा, सस्ता हुआ बस का किराया, प्राइमरी शिक्षकों को बड़ी सौगात

पिछले महीने भी बढ़े थे दाम

गौरतलब है कि पेट्रोलियम कंपनियों ने बीते महीने यानी एक अक्टूबर को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 209 रुपए का इजाफा किया था. और अब एक महीने बाद यानी आज एक बार 100 रुपए से ज्यादा का इजाफा किया है. हालांकि राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: Noida: निजी वाहन से चलते हैं तो ये पेपर है जरूरी, परिवहन विभाग वसूल रहा है भारी जुर्माना