हर महीने की शुरुआत में ज्यादातर लोगों की सैलरी आ जाती है. सैलरी और खर्च का हिसाब पहले से ही तय होता है. ऐसे में अगर कुछ तय खर्च बढ़ जाएं तो हिसाब गड़बड़ा भी सकता है. मई का महीना सैलरी वाले लोगों के लिए कुछ ऐसा ही हो सकता है. इस महीने गैस सिलिंडर के दाम बढ़ने के आसार हैं. वहीं, बैंकिंग को लेकर होने वाला खर्च भी ज्यादा होने वाला है. कुछ बैंकों ने इसके बारे में पहले से ही सूचना दे रखी है. लोगों के लिए जरूरी है कि वे इसके बारे में पहले से जान लें और अपने बजट को उसी के हिसाब से संभालें ताकि पैसों की तंगी से न जूझना पड़े और सेविंग भी स्मार्ट तरीके से हो.
हर महीने की शुरुआत में गैस के दाम बदले जाते हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां महीने के पहले ही दिन एलपीजी सिलिंडरों के दाम में बदलाव करती हैं. इसमें घरेलू, एलपीजी के साथ-साथ सीएनजी और पीएनजी के दाम भी होते हैं. घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में बदलाव होने से जहां घर का खर्च महंगा होता है. वहीं, कमर्शियल गैस के दाम में बदलाव होने से रेस्तरां का खाना महंगा होता है.
इस महीने क्या-क्या बदलेगा?
गैस के दाम बढ़ने और बैंकिंग महंगी होने से आपके बजट पर इसका सीधा असर पड़ सकता है. दूसरी तरफ, भीषण गर्मी के चलते सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है. ऐसे में सब्जियों को थोक में खरीदकर फ्रिज में स्टोर करना ही फायदेमंद होगा.