menu-icon
India Daily

गैस सिलिंडर महंगा, बैंकिंग होगी खर्चीली, 1 मई से आपका खर्च होगा ज्यादा? समझ लीजिए कैसे

1st May Changes: अगले महीने में कुछ ऐसे बदलाव होने वाले हैं जिनका असर आपकी जेब पर पड़ेगा. ऐसे में आपको इन बदलावों के बारे में पहले से जानना बेहद जरूरी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Representative Image
Courtesy: Social Media

हर महीने की शुरुआत में ज्यादातर लोगों की सैलरी आ जाती है. सैलरी और खर्च का हिसाब पहले से ही तय होता है. ऐसे में अगर कुछ तय खर्च बढ़ जाएं तो हिसाब गड़बड़ा भी सकता है. मई का महीना सैलरी वाले लोगों के लिए कुछ ऐसा ही हो सकता है. इस महीने गैस सिलिंडर के दाम बढ़ने के आसार हैं. वहीं, बैंकिंग को लेकर होने वाला खर्च भी ज्यादा होने वाला है. कुछ बैंकों ने इसके बारे में पहले से ही सूचना दे रखी है. लोगों के लिए जरूरी है कि वे इसके बारे में पहले से जान लें और अपने बजट को उसी के हिसाब से संभालें ताकि पैसों की तंगी से न जूझना पड़े और सेविंग भी स्मार्ट तरीके से हो.

हर महीने की शुरुआत में गैस के दाम बदले जाते हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां महीने के पहले ही दिन एलपीजी सिलिंडरों के दाम में बदलाव करती हैं. इसमें घरेलू, एलपीजी के साथ-साथ सीएनजी और पीएनजी के दाम भी होते हैं. घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में बदलाव होने से जहां घर का खर्च महंगा होता है. वहीं, कमर्शियल गैस के दाम में बदलाव होने से रेस्तरां का खाना महंगा होता है.

इस महीने क्या-क्या बदलेगा?

  • सबसे पहले LPG, CNG और PNG के दाम में बदलाव होने की संभावना है
  • Yes बैंक की मिनिमम बैंलेंस लिमिट अब 50 हजार रुपये होगी, मैक्सिमम चार्च 1000 रुपये होगा
  • Yes बैंक के प्रीमियम अकाउंट में मिनिमम लिमिट 25 हजार और चार्जेस की लिमिट अधिकतम 750 रुपये होगी
  • ICICI बैंक के डेबिट कार्ड पर सालाना 200 रुपये, 25 चेक वाली चेकबुक फ्री और IMPS ट्रांसफर पर 2.5 रुपये से लेकर 15 रुपये तक का चार्ज लगेगा
  • HDFC बैंक की सीनियिर सिटिजन FD में निवेश की डेडलाइन 10 मई तक होगी
  • क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी पेमेंट पर 1 पर्सेंट अतिरिक्त चार्ज लगेगा

गैस के दाम बढ़ने और बैंकिंग महंगी होने से आपके बजट पर इसका सीधा असर पड़ सकता है. दूसरी तरफ, भीषण गर्मी के चलते सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है. ऐसे में सब्जियों को थोक में खरीदकर फ्रिज में स्टोर करना ही फायदेमंद होगा.