menu-icon
India Daily

Trains Running Late Due to Fog: कोहरे के कारण ये 26 ट्रेनें रहेंगी लेट, यहां देखें पूरी लिस्ट

घने कोहरे के कारण आज भी कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. भारतीय रेलवे ने ऐसी 26 ट्रेनों की लिस्ट जारी की है जो आज देरी से दिल्ली पहुंचेंगी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
trains running late

हाइलाइट्स

  • कोहरे के कारण आज भी देरी से चल रहीं कई ट्रेनें
  • ट्रेनों की लेट-लतीफी से यात्रियों को हो रही परेशानी

Trains Running Late Due to Fog: घने कोहरे के कारण आज भी कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. भारतीय रेलवे ने ऐसी 26 ट्रेनों की लिस्ट जारी की है जो आज देरी से दिल्ली पहुंचेंगी. पिछले कई दिनों से लगातार यही हालात हैं. ट्रेनों की लेट-लतीफी की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सर्दी के सितम के बीच उन्हें प्लेटफॉर्म पर ही रात गुजारनी पड़ रही है.

देखें आज देरी से चल रही ट्रेनों की पूरी लिस्ट

  • 226791 बेंगलोर-निजामुद्दीन
  • 22823 भुवनेश्वर-न्यू दिल्ली राजधानी
  • 12309 राजेंद्रनगर- न्यू दिल्ली राजधानी
  • 12269 चेन्नई- न्यू दिल्ली दूरंतो
  • 12801 पुरी-न्यू दिल्ली पुरुशोत्तम एक्सप्रेस
  • 12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस
  • 12417 प्रयागराज- न्यू दिल्ली एक्सप्रेस
  • 12225 आजमगढ़- दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस
  • 12919 अंबेडकर-कटरा एक्सप्रेस
  • 12615 चेन्नई-न्यू दिल्ली जीटी
  • 12615 चेन्नई- न्यू  दिल्ली जीटी
  • 12723 हैजराबाद-न्यू दिल्ली
  • 11841 खजुराहो-कुरुक्षेत्र
  • 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस
  • 12414 जम्मू तवी-अजमेर
  • 15658 कामाख्या-दिल्ली
  • 14623 सिओनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस
  • 12413 अजमेर-कटरा एक्सप्रेस
  • 12716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस
  • 12447 मानिकपुर-निजामुद्दीन
  • 12451 कानपुर-न्यू दिल्ली श्रमशक्ति
  • 12303 हावड़ा-न्यू दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
  • 12553 सहरसा- न्यू दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
  • 12367 भागलपुर-आनंदविहार एक्सप्रेस
  • 12393 राजेंद्रनगर-न्यू दिल्ली
  • 12559 बनारस-न्यू दिल्ली एक्सप्रेस