LIC Shares: LIC. नाम तो सुना ही होगा. देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है. सोमवार को एलआईसी ने बहुत बड़ा कारनामा कर दिखाया है, जिससे उसको लगभग 35 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया है. दरअसल, पहली बार जीवन बीमा निगम भारत (Life Insurance Corporation India) के शेयर 1 हजार के पार चले गए. सोमवार को एलआईसी के शेयर 1027.95 रुपये तक गए. सोमवार को इसके शेयर 995.75 रुपये पर बंद हुए है. लिस्टिंग के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयर हजार के पार गए हैं.
LIC के शेयर 17 मई 2022 को भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट में हुआ था. एलआईसी का शेयर 867 रुपये में लिस्ट हुआ था. पिछले तीन महीनों में इसके शेयरों में 55 फीसदी की उछाल आया है. जबकि पिछले 6 महीनों में 65.83 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है. एलआईसी का 52 हफ्तों का लोएस्ट प्राइज 530.20 रुपये था जो 29 मार्च 2023 को गया था. 17 मई 2022 के बाद कंपनी के शेयरों ने पहली बार 1 हजार का आंकड़ा पार करके एक तरह से इतिहास ही रच दिया है.
सोमवार को शेयरों में आई भारी उछाल से बाजार पूंजीकरण 35,230.25 करोड़ रुपए बढ़कर 6,32,721.15 करोड़ रुपए तक पहुंच गया. इस कंपनी में सरकार की 96.5 फीसदी हिस्सेदार है.
दिसंबर तिमाही के आंकडें आने के बाद शेयर बाजार में एलआईसी के शेयरों में तेजी या गिरावट आ सकती है. अगर आंकड़े पॉजीटिव रहे तो जाहिर सी बात है कि एलआईसी के शेयर तेजी के साथ भागेंगे लेकिन अगर आंकडें निगेटिव आए तो फिर इसके शेयरों में गिरावट देखी जा सकती है. कंपनी चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के आंकड़े 8 फरवरी को जारी करेगी.