menu-icon
India Daily
share--v1

LIC की बड़ी चेतावनी, अगर पॉलिसी के साथ कर दी ये गलती तो जीवनभर पड़ेगा पछताना

LIC Policy Scam: स्कैमर्स ने जीवन बीमा को भी नहीं छोड़ा है. लोगों के पास कई ऐसे कॉल आ रहे हैं जिनमें लोगों को ज्यादा बेनिफिट देकर उनकी पॉलिसी सरेंडर करने का लालच दिया जा रहा है. यह पूरी तरह से स्कैम है और इसके लिए LIC ने एक प्रेस रिलीज भी जारी की है. इसके लिए कंपनी का क्या कहना है, चलिए जानते हैं.

auth-image
India Daily Live
LIC Policy Scam
Courtesy: Social Media

LIC Policy Scam: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने ग्राहकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कोई उन्हें उनकी मौजूदा पॉलिसी को अच्छी कीमत पर खरीदने का लालच देता है तो उन्हें इस तरह के ऑफर से बचकर रहना होगा. इससे धारक को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है. इसके लिए LIC ने एक प्रेस रिलीज भी जारी की है. 

प्रेस रिलीज के अनुसार, LIC ने साफ कर दिया है कि कंपनी ने एक ऐसा कोई तरीका नहीं रखा है जिससे लोग अपनी पॉलिसी को सरेंडर करने के बजाय उसे बेच दें. उनके कोई भी कर्मचारी और एजेंट इस तरह की एक्टिविटी में लिप्त नहीं है. ऐसे में अगर आपसे कोई व्यक्ति पॉलिसी खरीदने का दावा करता है तो आपको इस झांसे में नहीं आना है. 

LIC पॉलिसीहोल्डर्स को इन बातों का रखना होगा ध्यान: 

  • पॉलिसी बॉन्ड को सुरक्षित रखें. मैच्योरिटी या सर्वाइवल बेनिफिट के समय इसकी जरूरत होती है. अगर आप लोन ले रहे हैं या अपनी पॉलिसी असाइन करना चाहते हैं, तो भी आपको इसकी जरूरत पड़ेगी. 

  • अपने पार्टनर/माता-पिता/बच्चों को यह बताएं कि उनकी पॉलिसी कहां रखी है. 

  • जब आप अपना घर बदलते हैं, तो LIC को यह बताएं कि आपका नया एड्रेस कहां है. कंपनी आपको जो भी कम्यूनिकेशन भेजेगी वो आप तक समय से पहुंच जाएगी. इसमें प्रीमियम नोटिस, डिस्चार्ज वाउचर आदि शामिल हैं. 

  • आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि जिस व्यक्ति के नाम नॉमिनी में है उसका नाम बॉन्ड पर सही लिखा गया हो. 

  • समय पर अपना प्रीमियम भरें. पॉलिसी बॉन्ड में इस बात की जानकारी दी जाती है जितने समय आपको प्रीमियम देना है. 

  • अपने पॉलिसी बॉन्ड को चेक करें और देखें कि उसमें आपकी डेट ऑफ बर्थ सही से लिखी हो.

  • अगर आप पॉलिसी बॉन्ड किसी व्यक्ति या ऑफिस को सौंप रहे हैं, जिसमें LICऑफिस भी शामिल है, तो इसके लिए रिटेन रीसीट लें. 

  • जब आपका सर्वाइवल बेनिफिट (मनी बैक पॉलिसी के लिए) या मैच्योरिटी बेनिफिट ड्यू होता है तो कंपनी आपको तीन महीने पहले सूचना भेजती है. अगर ये सूचना समय से नहीं मिलती है तो इसके लिए कंपनी को सूचित करें. 

  • अगर आपको किसी बात पर शक होता है तो उस LIC एजेंट या ऑफिस को कॉल करें जहां से आपने पॉलिसी ली थी.

LIC पॉलिसी: क्या करना चाहिए

  • कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाएं या फिर अपनी नजदीकी LIC ब्रांच से कॉन्टैक्ट करें. 

  • किसी भी तरह का शक होने पर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करें. 

  • संदिग्ध कॉल की रिपोर्ट करने के लिए [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं. 

LIC पॉलिसी: क्या नहीं करना चाहिए

  • किसी भी ऐसी कॉल का जवाब न दें जो वेरिफाइड सोर्स न आ रही हों. 

  • अगर कॉल करने वाला व्यक्ति आपको ज्यादा बेनिफिट देकर पॉलिसी सरेंडर करने और बेचने के लिए कहता है तो आपको इस तरह की कॉल का जवाब नहीं देना है. 

  • लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के बेनिफिट्स को लेकर किसी भी थर्ड पार्टी पर भरोसा न करें. 

  • अगर कोई आपको ज्याद बेनिफिट का लालच दे तो आपको किसी भी तरह से इनके झांसे में नहीं आना है. 

  • किसी भी कॉल करने वाले को अपनी पॉलिसी की डिटेल्स न बताएं.