इस योजना के साथ महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर, बीमा सखी योजना में ऐसे करें अप्लाई

LIC Bima Sakhi Scheme: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) हर वर्ग के लोगों के लिए बीमा योजनाएं लाता है. अब LIC ने महिलाओं के लिए एक खास योजना शुरू की है, जिसका नाम बीमा सखी है.

LIC Bima Sakhi Scheme: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) हर वर्ग के लोगों के लिए बीमा योजनाएं लाता है. अब LIC ने महिलाओं के लिए एक खास योजना शुरू की है, जिसका नाम बीमा सखी है. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने कम से कम 7,000 रुपये की कमाई का मौका मिलेगा. बता दें कि इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2023 से की थी. इसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. साथ ही उन्हें रोजगार का अवसर देना भी है.

सबसे पहले जानते हैं कि यह योजना क्या है. इस योजना के तहत LIC एक लाख महिलाओं को बीमा एजेंट बनाएगी. इसकी मदद से महिलाएं गांवों में बीमा की जानकारी बढ़ाने, बीमा बेचने और अपनी कमाई करने का अवसर पा सकेंगी. अगले तीन सालों में 2 लाख महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जाएगा. इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी. 

क्या हैं इस योजना की खासियतें:

  • जो महिलाएं इस योजना में भाग लेंगी उन्हें बीमा पॉलिसी बेचने पर कमीशन दिया जाएगा. 

  • शुरुआत में तीन साल तक हर महीने राशि दी जाएगी. 

  • पहले साल हर महीने 7,000 रुपये मिलेंगे.

  • दूसरे साल हर महीने 6,000 रुपये मिलेंगे.

  • तीसरे साल हर महीने 5,000 रुपये मिलेंगे.

  • जो महिलाएं ज्यादा पॉलिसी बेचने में सक्षम रहेंगी उन्हें ज्यादा कमीशन और बोनस भी दिया जाएगा. साथ ही ट्रेनिंग भी दी जाएगी. 

कैसे कर सकते हैं आवेदन: 

  • जो महिलाएं 18 से 50 साल की हैं वो आवेदन कर पाएंगी. 

  • कम से कम 10वीं पास होनी चाहिए. 

  • इस योजना के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी.

  • LIC के मौजूदा कर्मचारियों और एजेंटों के रिश्तेदार इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते.

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • जो महिलाएं इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं वो LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं.

  • आवेदन पत्र और रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी वेबसाइट पर दी गई है.

  • आवश्यक दस्तावेज जमा करके आवेदन पूरा किया जा सकता है.