menu-icon
India Daily

अगर महिला है शादीशुदा तो नौकरी नहीं देती कंपनी? सच्चाई पता करने पहुंचे लेबर अधिकारी तो..

आईफोन असेंबल करने वाली फॉक्सकॉन की तमिलनाडु स्थित फैक्ट्री को लेकर खबर छपी थी कि कंपनी में फोन असेंबलिंग के काम से शादीशुदा महिलाओं को दूर रखा गया है जिसके बाद मोदी सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे और इसकी रिपोर्ट सौंपने को कहा था. श्रम विभाग के अधिकारियों ने अब कंपनी पर लगे आरोपों की सच्चाई बयां की है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
married women
Courtesy: social media

Business News: भारतीय श्रम अधिकारियों ने कथित तौर पर इस सप्ताह एप्पल की सप्लायर कंपनी फॉक्सकॉन की फैक्ट्री का दौरा किया. इस तरह की खबरें थी कि आईफोन असेंबल करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन विवाहित महिलाओं को नौकरी पर नहीं रख रही है. खबरों की पुष्टि के लिए सरकार के क्षेत्रीय श्रम विभाग की 5 सदस्यीय टीम ने 1 जुलाई को तमिलनाडु में चेन्नई के पास स्थित फॉक्सकॉन फैक्ट्री का दौरा किया.

मोदी सरकार ने दिए थे मामले की जांच के आदेश

रॉयटर्स में छपी एक खबर के मुताबिक,  श्रम विभाग के क्षेत्रीय श्रम कमिश्नर ए नरसैया ने कहा कि हमारे अधिकारियों ने इस बाबत कंपनी के निदेशकों और ह्यूमन रिसोर्सेज अधिकारियों से बात की. अधिकारियों ने कंपनी के अधिकारियों से कंपनी में नियुक्ति प्रक्रिया पर भी बात की. बता दें कि इस तरह की खबरें सामने आने के बाद मोदी सरकार ने क्षेत्रीय मुख्य श्रम आयुक्त को मामले की जांच करने और इसकी रिपोर्ट सौंपने को कहा था.

क्या बोले जांच अधिकारी

नरसैया ने कहा, 'हम मामले की जांच कर रहे हैं. हमने कंपनी से कंपनी की नीतियों जैसे भर्ती नीतियो के बारे में दस्तावेज सौंपने को कहा है.' साथ ही हमने श्रम कानूनों के अनुपाल के साक्ष्य और मातृत्व और भर्ती लाभों की जानकारी भी मांगी है, जैसा की रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है. नरसैया ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि कंपनी में ऐसा कोई भेदभाव नहीं है.

रॉयटर्स में छपी खबर के बाद हुई कार्रवाई

बता दें कि यह जांच रॉयटर्स की उस जांच रिपोर्ट के बाद की गई है जिसमें कहा गया था कि फॉक्सकॉन ने भारत में अपने मुख्य आईफोन असेंबली प्लांट में असेंबली की नौकरियों से विवाहित महिलाओं को दूर रखा है. उन्होंने इसके पीछे हवाला दिया कि अविवाहितों की तुलना में विवाहितों पर ज्यादा पारिवारिक जिम्मेदारी होती हैं. फॉक्सकॉन के एचआर सूत्रों और थर्ड पार्टी भर्ती एजेंटों ने विवाहित महिलाओं को काम पर न रखने के कारणों के रूप में पारिवारिक कर्तव्यों, गर्भावस्था और उच्च अनुपस्थिति का हवाला दिया.

फॉक्सकॉन में  33,360 महिला कर्मचारी

अधिकारी ने कहा कि फॉक्सकॉन फैक्ट्री में 41,281 लोग काम करते हैं, जिसमें 33,360 महिलाएं हैं जिनमें से 2,750 करीब 8 प्रतिशत महिलाएं विवाहित हैं. अधिकारी ने यह भी कहा कि श्रम इंस्पेक्टर ने फैक्ट्री की 40 विवाहित महिलाओं से बात भी की जिन्होंने कंपनी के अंदर किसी भी भेदभाव से इंकार किया.