menu-icon
India Daily

KVS Admission: केंद्रीय विद्यालय में कैसे होता है एडमिशन, फीस सहित पूरी प्रक्रिया जानें

KVS Admission 2024: देश में बच्चों की पढ़ाई के लिए केंद्रीय विद्यालय को अच्छा और सस्ता सरकारी स्कूल माना जाता है. अगर आप भी इस स्कूल में अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाहते हैं और आपको इसके पूरे प्रॉसेस के बारे में नहीं पता है, तो हम आपको केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
KVS Admission

KVS Admission: छोटे-मोटे कारोबार करने वाले अजय यादव के का बेटा पढ़ाई में काफी तेज है. शुरुआत में तो उन्होंने अपने बच्चे का एडमिशन अंग्रेजी मीडियम स्कूल में करा दिया. उनका बच्चा अब दूसरी क्लास में पहुंच चुका है, लेकिन अजय के पास अब इतने पैसे नहीं हैं कि वो अंग्रेजी मीडियम स्कूल में अपने बच्चे को पढ़ा सके. किसी ने उन्हें बताया था और उन्होंने सुना भी था कि कोई सरकारी स्कूल है, जिसे केंद्रीय विद्यालय के नाम से जाना जाता है, वहां की पढ़ाई अच्छी है और फीस भी ज्यादा नहीं लगता. लेकिन अजय को केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन का प्रोसेस नहीं पता है. अजय के जैसे कई ऐसे पैरेंट्स हैं, जिन्हें केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन का प्रोसेस नहीं पता है. आइए, हम आपको केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन का पूरा प्रोसेस समझाते हैं.

लगभग हर स्कूल की तरह केंद्रीय विद्यालय में भी एडमिशन का प्रोसेस फरवरी तक शुरू हो जाता है, जो अप्रैल तक चलता है. फिलहाल, अप्रैल है और केंद्रीय विद्यालय में 2023-24 के लिए एडमिशन प्रॉसेस शुरू है. केंद्रीय विद्यालय में पहली से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होती है. 

पहली में लॉटरी सिस्टम, दूसरी से 12वीं तक ऑफलाइन एडमिशन

अगर आप भी अपने बच्चे का पहली में एडमिशन कराना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाना होगा, जहां आपको फ्री में फॉर्म मिलेगा, जिसे भरकर आपको जमा करना होगा. एडमिशन के लिए इस स्कूल में अभिभावकों को ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम से गुजरना होता है. कैटगरी में वरीयता के मुताबिक, सबसे पहले सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को प्राथमिकता मिलती है. इसके बाद क्लास दूसरी से 12वीं तक ऑफलाइन मोड में एडमिशन होता है.

क्लास सेकंड से 12वीं तक के एडमिशन को दो कैटेगरी में बांटा गया है. पहली कैटेगरी में- दूसरी से 8वीं तक के लिए एडमिशन प्राथमिकता और ऑफलाइन लॉटरी से होता है, जबकि दूसरी कैटेगरी में- 9वीं से लेकर 11वीं में एडमिशन के लिए टेस्ट देना होता है. 

किस क्लास में एडमिशन के लिए क्या है एज लिमिट?

केंद्रीय विद्यालयों में अलग-अलग क्लास में एडमिशन के लिए एज लिमिट नीचे दी गई है. 2024 के लिए 31 मार्च को जिस वर्ष प्रवेश मांगा गया है उस वर्ष 31 मार्च को कक्षा न्यूनतम/अधिकतम आयु।

क्लास 2024 में 31 मार्च को न्यूनतम/अधिकतम उम्र
पहली उम्र 6 वर्ष है लेकिन 08 वर्ष से कम
दूसरी 7 वर्ष लेकिन 09 वर्ष से कम 
तीसरी 7 वर्ष लेकिन 09 वर्ष से कम 
चौथी 8 वर्ष लेकिन 10 वर्ष से कम
पांचवीं 9 वर्ष लेकिन 11 वर्ष से कम
छठी 10 वर्ष लेकिन 12 वर्ष से कम
सातवीं 11 वर्ष लेकिन 13 वर्ष से कम
आठवीं 12 वर्ष लेकिन 14 वर्ष से कम
नौवीं 13 वर्ष लेकिन 15 वर्ष से कम
दसवीं 14 वर्ष लेकिन 16 वर्ष से कम

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन में प्रॉयरिटी का क्या है नियम?

पहली प्राथमिकता किन्हें- केंद्रीय कर्मचारियों और एक्स सर्विसमैन के बच्चों को मौका. उन विदेशी अधिकारियों के बच्चे भी शामिल, जो केंद्र सरकार के अंडर में देश में काम कर रहे हैं.
दूसरी प्राथमिकता किन्हें- दूसरे नंबर पर आटोनॉमस बॉडी/पब्लिक सेक्टर, अंडरटेकिंग्स/भारत सरकार के हायर लर्निंग इंस्टीट्यूट में काम कर रहे अभिभावक के बच्चे.
तीसरी प्राथमिकता किसे- राज्य सरकार के कर्मचारियों के बच्चे

एडमिशन के लिए क्या होने चाहिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स?

  • बर्थ सर्टिफिकेट
  • रेसिडेंशियल प्रूफ
  • बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो
  • रिजर्व कोटे में आने वाले बच्चों का SC/ST/OBC सर्टिफिकेट
  • EWS/BPL सर्टिफिकेट
  • सिंगल गर्ल चाइल्ड हो तो एफिडेविट
  • पैरेंट्स का सर्विस सर्टिफिकेट

अब केवी का फीस स्ट्रक्चर भी जान लीजिए

क्लास फीस
एडमिशन फीस 25 रुपये
री एडमिशन फीस 25 रुपये
क्लास 9 और 10 ट्यूशन फीस हर महीने 200 रुपये
क्लास 11 और 12 (कॉमर्स और आर्ट्स) 300 रुपये
क्लास  11 और 12 (साइंस)  400 रुपये
क्लास 3 और इससे ऊपर कंप्यूटर फंड  100 रुपये
क्लास 11, 12 में कंप्यूटर साइंस फीस 150 रुपये
कक्षा एक से 12वीं तक स्कूल डेवलपमेंट फंड हर महीने 500 रुपये

केंद्रीय विद्यालय में कब से होंगे एडमिशन?

केंद्रीय विद्यालय की ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, क्लास 1 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 27 मार्च से जारी हैं. एडमिशन की आखिरी तारीख 17 अप्रैल है.