menu-icon
India Daily

Kulhad Pizza Couple Viral Video: किसी का प्राइवेट वीडियो भूलकर भी न करें शेयर, जेल के साथ लगेगा तगड़ा जुर्माना

Kulhad Pizza Couple Video Viral: कुल्हड़ पिज़्ज़ा वाला कपल पिज्जा बेचने के लिए मशहूर है लेकिन बीते कुछ दिनों से यह कपल एक MMS के कारण चर्चे में है. सहज अरोड़ा ने वीडियो को फर्जी बताते हुए शिकायत दर्ज कराई है. आईए जानते हैं किसी के प्राइवेट वीडियो को शेयर करने पर क्या सजा हो सकती है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Kulhad Pizza Couple Viral Video: किसी का प्राइवेट वीडियो भूलकर भी न करें शेयर, जेल के साथ लगेगा तगड़ा जुर्माना

Kulhad Pizza Couple Video Viral: कुल्हड़ पिज़्ज़ा वाला कपल पिज्जा बेचने के लिए मशहूर है लेकिन बीते कुछ दिनों से यह कपल एक MMS के कारण चर्चे में है. कहा जा रहा है कि MMS में यह कपल आपत्तिजनक स्थिति में हैं. सहज अरोड़ा ने वीडियो को फर्जी बताते हुए शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल इस वीडियो को इंटरनेट से हटा दिया गया है. 

आपको बता दें, अगर आप ने गलती से भी ऐसी किसी वीडियो को कहीं शेयर किया तो आपको सजा हो सकती है. आइए जानते हैं किसी के प्राइवेट वीडियो को शेयर करने पर क्या सजा हो सकती है.

5 साल तक की हो सकती है सजा

किसी का प्राइवेट वीडियो शेयर करना अपराध के श्रेणी में आता है अगर किसी ने ऐसा किया है और बाद में दोषी साबित हो जाता है तो उसे 5 साल की सजा हो सकती है. इसके साथ ही आरोपी पर 10 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया जा सकता है. सहज अरोड़ा ने इस मामले में पुलिस को एक शिकायत है जिसमें उन्होंने एक महिला और ब्लॉगर पर आरोप लगाए हैं. 

ये भी पढ़ें: Kulhad Pizza Couple: सिर्फ इतने रुपयों के लिए कर दिया पूरा MMS लीक, वायरल वीडियो मामले में आया नया मोड़

सहज अरोड़ा का आरोप है कि कपल को यह महिला ब्लैकमेल कर रही थी. IPC के सेक्शन 383 के अनुसार किसी को डरा-धमकाकर जबरन वसूली करना एक्सटॉर्शन कहलाता है जिसमें सेक्शन 384 और 385 में तहत सजा का प्रावधान है. इसमें तीन साल तक की जेल या जुर्माना या दोनों सजा होने का प्रावधान है.